HUAWEI Watch GT 5 launched: हुवावे ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। HUAWEI Watch GT 5 स्मार्टवॉच को देश में 1.32 इंच और 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले साइज़ में उपलब्ध कराया गया है। हुवावे वॉच जीटी 5 में 11 नई वॉच फेस थीम, HUAWEI Sunflower Positioning System, Activity Ring 2.0 और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। आपको बताते हैं नई हुवावे वॉच जीटी 5 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
HUAWEI Watch GT 5 Price
हुवावे वॉच जीटी 5 की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। इस वॉच को 20 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। बैंक और कूपन ऑफर के साथ डिवाइस की प्रभावी कीमत 15,499 रुपये रह जाएगी। स्टैनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ HUAWEI Watch GT 5 41mm Gold को 21,999 रुपये में लिया जा सकता है।
HUAWEI WATCH GT 5 Specifications
हुवावे वॉच जीटी 5 स्मार्टवॉच 46mm में 1.43 इंच AMOLED कलर स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन (466 × 466 पिक्सल) है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 326पीपीआई है। वहीं 41mm वॉच में 1.32 इंच AMOLED कलर स्क्रीन है जो 352 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है।
इस स्मार्टवॉच में एक्सीलेरोमीटर सेंसर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, टेम्परेचर सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और प्रो स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। HUAWEI App Gallery से ऐप डाउनलोड किए जा सकते हैं।
हुवावे की इस स्मार्टवॉच में होम बटन (Rotating Crown) और साइड बटन दिए गए हैं। इसके अलावा, ECG Analysis, Women’s Health, Sleep Analysis, Pulse Wave Arrhythmia Analysis फीचर्स भी हैं। यह वॉच IP69K रेटिंग के साथ आती है और 5 मीटर तक गहरे पानी में भी खराब नहीं होेगी।
इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा एनएफसी, स्पीकर और माइक दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि 46mm वॉच से 14 दिन की अधिकतम बैटरी लाइफ मिलेगी। रेगुलर इस्तोमाल के साथ वॉच 9 दिन तक चलेगी।