Huawei Pocket S Foldable Phone: Huawei ने अपना नया फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन Pocket S चीन में लॉन्च कर दिया है। नया फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए कंपनी के पहले फोल्डेबल फ्लिप फोन P50 से ज्यादा सस्ता है। नए हुवावे पॉकेट एस में 6.9 इंच फुलएचडी+ फोल्डेबल फ्लेक्सिबल स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। हैंडसेट में 1.04 इंच AMOLED एक्सटर्नल स्क्रीन भी मिलती है।

हुवावे पॉकेट एस को ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर, मिंट ग्रीन, पिंक, प्रिमरोज़ गोल्ड और आइस क्रिस्टल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरे मिलते हैं। आपको बताते हैं हुवावे पॉकेट एस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Huawei Pocket S specifications

हुवावे पॉकेट एस में 6.9 इंच (2790 x 1188 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1.07 बिलियन तक कलर प्रोड्यूस करता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 4G मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU है।

हुवावे पॉकेट एस में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को NM मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन HarmonyOS 3.0 कैटिगिरी के साथ आता है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

हुवावे पॉकेट एस में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल True-Chroma प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल, 2.5cm मैक्रो, 10-चैनल मल्टी-स्पेक्ट्रल सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 10.7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो दिया गया है।

हुवावे पॉकेट एस का वज़न करीब 190 ग्राम है। हैंडसेट ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2 एलई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 40W Huawei SuperCharge वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Huawei Pocket S Price

हुवावे पॉकेट एस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5988 युआन (करीब 68,010 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6488 युआन (करीब 73,700 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड वेरियंट का दाम 7488 युआन (करीब 85,060 रुपये) है। यह फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 10 नवंबर से शुरू होगी। 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की बिक्री दिसंबर से शुरू होगी।