Huawei Nova Y91 launched Launched: हुवावे ने ग्लोबल मार्केट में चुपचाप अपनी Nova Series का नया फोन लॉन्च कर दिया है। Huawei Nova Y91 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसे 6.95 इंच बड़ी डिस्प्ले व 7000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। हुवावे नोवा वाई91 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जानें नए हुवावे नोवा सीरीज स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Huawei Nova Y91 specifications

हुवावे नोवा वाई91 स्मार्टफोन में 6.95 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2376 x 1080 पिक्सल) ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। सिक्यॉरिटी के लिए नोवा वाई91 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

हुवावे के इस लेटेस्ट फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। नोवा वाई91 को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Huawei Nova Y91 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर राउंड शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश मिलता है। फोन में EMU 13 प्री-लोड आता है। हुवावे के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 171.6 x 79.9 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 214 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 801.एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Huawei Nova Y91 price

Huawei Nova Y91 की कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, फोन को स्टारी ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर में उपलब्ध कराए जाने का पता चला है।