Huawei Nova Y90 स्मार्टफोन से गुरुवार को पर्दा उठा दिया गया। कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर फोन को स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। हुवावे नोवा वाई90 में एजलेस फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइये आपको बताते हैं हुवावे नोवा वाई90 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
हुवावे नोवा वाई90 में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को एमरेल्ड ग्रीन, पर्ल व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और क्रिस्टल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। फिलहाल हुवावे ने फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei Nova Y90 specifications
हुवावे नोवा वाई90 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,388 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और इसमें EMUI 12 दिया गया है। हुवावे के इस फोन में किनारों पर पतले बेज़ल दिए गए हैं। हैंडसेट में एजलेस फुलव्यू डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो 8 जीबी रैम दी गई है। हुवावे नोवा वाई90 में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए हुवावे नोवा वाई90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल रियर सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर वाले कैमरे दिए गए हैं। फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए हुवावे नोवा वाई90 में जीपीएस/ए-जीपीएस, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, कंपास, ग्रेविटी सेंसर और किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हुवावे नोवा वाई90 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो Huawei SuperCharge 40W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.3×74.7×8.4 मिलीमीटर और वजन करीब 195 ग्राम है।