Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम huawei Nova 8 है। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा, सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जिंग के लिए 66W का चार्जर दिया गया है।

huawei Nova 8 का ग्लोबल वेरियंट लॉन्च किया गया है और इसमें कंपनी ने अपनी दमदार चिपसेट Kirin 820E का इस्तेमाल किया है। यह फोन अभी रूस में लॉन्च हुआ है, जबकि बीते दिसंबर में यह चीन में लॉन्च हो चुका है। Nova 8 ग्लोबल एडिशन के स्पेसिफिकेशन और कीमत जान लेते हैं।

Huawei Nova 8 specifications

Huawei Nova 8 में 6.57 इंच का ओएलईडी स्क्रीन दिया गया है, जो फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन देता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। सुरक्षा के मद्देनजर इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही इसमें एक पंच होल कटआउट दिया गया है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इस फोन में बैक पैनल पर Oval-shaped camera module है। इस फोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। साथ ही 2-2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जो मैक्रो और डेप्थ इफेक्ट्स के काम आते हैं।

Huawei Nova 8 एक 4जी फोन है और इसमें Kirin 820E चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन EMUI 12 बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है।

Nova 8 global edition 3,800mAh की बैटरी के साथ आता है और इसको चार्ज करने के लिए 66W फास्ट चार्जर दिया गया है, जो रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें डुअल, 4जी सपोर्ट, वाईफाई , ब्लूटूथ, टाइप सी यूएसबी केबल और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है।

Huawei Nova 8 price

Huawei Nova 8 ग्लोबल एडिशन सिंगल वेरियंट में आता है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी के साथ आता है। इसकी कीमत RUB 39,999 (करीब 40,550 रुपये) है। यह अभी रूस में उपलब्ध है। हालांकि दुनिया के दूसरों देशों में यह कब तक लॉन्च होगा, उसकी जानकारी नहीं दी गई है।