Huawei ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Nova 10z लॉन्च कर दिया है। Huawei Nova 10z को चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। TechGoing ने इस लिस्टिंग को सबसे पहले सार्वजनिक किया। बता दें कि हाल ही में Nova 10 और Nova 10 स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। नए Nova 10z में 40W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट, 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें हुवावे के इस हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Huawei Nova 10z Price

Huawei Nova 10z स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 19,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,899 युआन (करीब 21,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को पहली सेल में 100 युआन (करीब 1,200 रुपये) की छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 26 अगस्त से शुरू होगी। नोवा 10ज़ेड स्मार्टफोन मैजिक नाइट ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर और ऐमरेल्ड ग्रीन कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Huawei Nova 10z Specifications

हुवावे नोवा 10z में 6.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिस पर बीच में पंच-होल मौजूद है। स्क्रीन फुलएचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 399 पीपीआई है। स्मार्टफोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर को इंटिग्रेट किया गया है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हुवावे का यह फोन 8 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हुवावे नोवा 10z में एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं मिलता है।

हुवावे नोवा 10z को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 40W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस HarmonyOS 2.0 के साथ आता है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है।

हुवावे के इस लेटेस्ट फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी, ड्यूल सिम और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुवावे नोवा 10z IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।