Huawei ने अपनी Nova सीरीज का नया स्मार्टफोन दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है। Huawei Nova 10 SE के अलावा कंपनी इस सीरीज में Nova 10, Nova 10 Pro और Nova Y90 उपलब्ध कराए थे। नए हुवावे नोवा 10 एसई में 6.67 इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है। नए हुवावे नोवा 10 एसई में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
हुवावे ने अभी तक नोवा 10 एसई की कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि हुवावे नोवा 10 सीरीज का सबसे किफायती फोन होगा।
याद दिला दें कि हुवावे नोवा 10 और हुवावे नोवा 10 प्रो को इस साल क्रमशः 2,699CNY (करीब 31,000 रुपये) और 3,699CNY (करबी 42,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
Huawei Nova 10 SE Specifications
हुवावे नोवा 10 एसई में 6.67 इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और डिस्प्ले पर बीच में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। हुवावे ने फिलहाल हैंडसेट में दिए गए चिपसेट का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि नोवा 10 सीरीज के बाकी दोनों फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है। फोन 8 जीबी रैम के साथ आता है। हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
हुवावे के इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। हुवावे नोवा 10 एसई में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। गौर करने वाली बात है कि नोवा 10 और नोवा 10 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
हुवावे नोवा 10 एसई को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 66W Huawei SuperCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का वज़न करीब 184 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.39 मिलीमीटर है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं।