Huawei ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। नए Huawei MatePad SE 10.4 के स्पेसिफिकेशन्स का कंपनी ने खुलासा कर दिया है। लेकिन अभी तक इस हुवावे टैबलेट की उपलब्धता के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। टैबलेट में एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है। हुवावे मेटपैड एसई 10.4 टैबलेट में स्नैपड्रैगन 6-Series चिपसेट, हार्मनी ओएस और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए हुवावे टैबलेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Huawei MatePad SE 10.4 specifications, features

हुवावे मेटपैड एसई 10.4 टैबलेट में 10.4 इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2,000 x 1,200 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 15:9 है। डिवाइस में लेटेस्ट हार्मनी OS 3 दिया गया है। इस टैबलेट में सिक्योरिटी के लिए फेस रिकग्निशन दिया गया है।

हुवावे मेटपैड टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। नया मेटपैड एसई 10.4 टैबलेट 3 जीबी व 4 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो टैबलेट में 32 जीबी, 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Huawei MatePad SE 10.4 को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैबलेट में आगे की तरफ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

मेटपपैड एसई 10.4 को वाई-फाई और एलटीई वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। हुवावे के इस टैूलेट का डाइमेंशन 246.94 x 156.7 x 7.85 मिलीमीटर और वज़न करीब 440 ग्राम है।