Huawei MatePad 12 X (2025) launched: हुवावे ने जर्मनी में अपना लेटेस्ट टैबलेट हुवावे मेटपैड 12एक्स लॉन्च कर दिया। Huawei MatePad 12 X (2024) के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च हुए इस टैबलेट में 12 इंच 2.8K PaperMatte डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। Huawei MatePad 12 X (2025) में 50MP रियर कैमरा, 256GB स्टोरेज और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। हुवावे मेटपैड 12एक्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Huawei MatePad 12 X (2025) Price

हुवावे मेटपैड 12 एक्स (2025) को 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 649 यूरो ( करीब 66,000 रुपये) है। टैबलेट को ग्रीन और व्हाइट कलर वेरियंट में पेश किया गया है।

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन 2025: सिर्फ 5 मिनट में लगाएं खूबसूरत मेहंदी! AI से ऐसे बनवाएं आसान, सिंपल और यूनिक Mehndi Design

Huawei MatePad 12 X (2025) Specifications

हुवावे मेटपैड 12x (2025) में 12 इंच 2.8K (1,840×2,800 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट में PaperMatte डिस्प्ले दी गई है जो लाइट और सनलाइट के असर को कम करती है और रिफ्लेक्शन को घटा देती है।

घर के हर कोने में सुपरफास्ट Wi-Fi! बस खर्च करने होंगे 99 रुपये, वाई-फाई कवरेज की अब नो टेंशन

यह टैबलेट HarmonyOS 4.3 के साथ आता है। Huawei MatePad 12 X (2025) में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर Kirin T92B प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में HarmonyOS 4.3 दिया गया है। हीट कम करने के लिए टैब में 3D वैपर कूलिंग चैम्बर मिलता है।

कैमरे की बात करें तो हुवावे के इस टैबलेट में 50 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फ्रंट व रियर कैमरा 1080p रेजॉलूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

टैबलेट में 6 स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और वन-टच स्पिलिट-स्क्रीन फीचर सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए Huawei MatePad 12 X (2025) में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.2, NFC, OTG और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुवावे के इस टैबलेट में 10,100mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।