Huawei MatePad 11.5 launched: हुवावे मेटपैड 11.5 को चीन में लॉन्च किया गया है। नया हुवावे टैबलेट PaperMatte Edition में भी आता है। Huawei MatePad 11.5 में HarmonyOS 4.2, मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी, 7700mAh बड़ी बैटरी दी गई है। हैंडसेट में 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर किया जाता है। मेटपैड 11.5 के साथ Huawei Smart Keyboard दिया गया है। जानें हुवावे के इस नए टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Huawei MatePad 11.5 Price

हुवावे मेटपैड 11.5 के 8GB रैम व 128GB जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 युआन (करीब 20,000 रुपये) है। वहीं PaperMatte Edition का दाम 1,899 युआन (करीब 22,400 रुपये) है। जबकि वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट का दाम 1,899 युआन (करीब 22,400 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले पेपरमेट एडिशन की कीमत 2,099 युआन (करीब 24,800 रुपये) है।

Netflix पर देखें फ्री कॉन्टेन्ट, मूवी और वेब सीरीज के लिए नहीं पड़ेगी सब्सक्रिप्शन की जरूरत, जानें क्या है स्पेशल सर्विस

टैबलेट को फ्रॉस्ट सिल्वर, आइलैंड ब्लू और स्पेस ग्रे कलर में आता है। इस डिवाइस को हुवावे के VMall स्टोर से लिया जा सकता है।

Huawei MatePad 11.5 Features

जैसा कि नाम से ज़ाहिर है, हुवावे मेटपैड 11.5 में 11.5 इंच 2.2K (2,200 x 1,440 पिक्सल) TFT LCD स्क्रीन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 229 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86 प्रतिशत है।

कंपनी ने अभी तक इस टैबलेट के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है। Huawei MatePad 11.5 की आधिकारिक लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि इस डिवाइस में 8GB तक रैम, 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज और HarmonyOS 4.2 जैसे फीचर्स हैं। टैबलेट मल्टीपल फ्लोटिंग विंडोज और मल्टी-स्क्रीन फीचर्स सपोर्ट करता है।

नितिन गडकरी को मिला YouTube का गोल्डन बटन, वीडियो पोस्ट कर किया खुलासा, केंद्रीय मंत्री की नई उपलब्धि

फोटोग्राफी के लिए हुवावे मेटपैड 11.5 में 13 मेगापिक्सल प्राइणरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है जो हुवावे की Histen 9.0 Audio technologyसपोर्ट करती है। इस टेक्नोलॉजी के साथ हाई-क्वॉलिटी और शानदार साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

हुवावे मेटपैड 11.5 में 7700mAh बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 10 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। टैब का डाइमेंशन 260.88 x 176.82 x 6.85mm और वजन 499 ग्राम है।