Huawei MatePad 11.5 Launched: हुवावे मेटपैड 11.5 (2023) टैबलेट को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Huawei MatePad 11.5 (2023) को पहले ही मलेशिया में उपलब्ध कराया जा चुका है। हुवावे के इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर, 7700mAh बैटरी और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। Huawei का यह टैबलेट HarmonyOS 3.1 के साथ आता है। जानें इस टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Huawei MatePad 11.5 (2023) स्पेसिफिकेशन्स
हुवावे मेटपैड 11.5 (2023) में 11.5 इंच डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इस टैबलेट में अपग्रेडेड आई प्रोटेक्शन सॉफ्ट स्क्रीन दी है जो एंटी-ग्लेयर नैनो-एचिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। स्क्रीन (2200 x 1440 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ व आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। टैबलेट के साथ Huawei M-Pencil (सेकेंड जेनरेशन) भी मिलती है।
टैबलेट को ऑल-मेटल बॉडी के साथ बनाया गया है और इसकी मोटाई 6.85mm और वजन 499 ग्राम है। टैबलेट को आइलैंड ब्लू, फ्रॉस्ट सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में पेश किया गया है। इस डिवाइस को 4nm प्रोसेस पर बेस्ड स्नैपड्रगैन 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। टैबलेट में 6 व 8 जीबी ऑप्शन के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हुवावे के इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Huawei MatePad 11.5 (2023) टैबलेट HarmonyOS 3.1 के साथ आता है। इस टैबलेट में 7700mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने फोन में 37 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया है। टैबलेट 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। टैबलेट में चार स्पीकर्स दिए गए हैं।
Huawei MatePad 11.5 (2023) कीमत व उपलब्धता
हुवावे ने चीन में आई प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी वाले टैबलेट के ‘सॉफ्ट वर्जन’ मेटपैड 11.5 (2023) उपलब्ध करा दिया है। इस टैबलेट की कीमत 1899 युआन (करीब 21,700 रुपये) है। हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Huawei MatePad 11.5 की शुरुआती कीमत 1699 युआन (19,400 रुपये) है।