Huawei Mate XT Ultimate Design Launched: हुवावे ने आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने के कुछ घंटों बाद ही दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। तीन बार फोल्ड होने वाले हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन में पूरी तरह अनफोल्ड होने पर 10.2 इंच बड़ी स्क्रीन मिलती है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5600mAh बड़ी बैटरी और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। जानें हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Huawei Mate XT Ultimate Design Price
हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 CNY (करीब 2,35,900 रुपये) है। फोन के 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 युआन (करीब 2,59,500 रुपये) और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 23,999 युआन (करीब 2,83,100 रुपये) है।
हैंडसेट को डार्क ब्लैक और रुई रेड कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। फोन को Huawei Vmall से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। चीन में हैंडसेट की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।
Huawei Mate XT Ultimate Design Features
हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन स्मार्टफोन में 10.2 इंच (3,184×2,232 पिक्सल) फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन दी गई है और एक बार फोल्ड करने पर यह स्क्रीन 7.9 इंच (2,048×2,232 पिक्सल) में बदल जाती है। जबकि दो बार फोल्ड करने पर फोन में 6.4 इंच बड़ी स्क्रीन (1,008×2,232 पिक्सल) मिलती है।
कंपनी ने अभी तक Huawei Mate XT Ultimate Design के चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। इस फोन में 16 जीबी तक रैम मिलती है। डिवाइस में 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। हुवावे के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हुवावे के इस तीन बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और वेरिएबल अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और OIS, 5.5 ऑप्टिकल ज़ूम व अपर्चर एफ/3.4 के साथ 12 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले पर बीच में दिए गए होल-पंच कटआउट में दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Huawei Mate XT Ultimate Design का डाइमेंशन 156.7x73x12.8mm और वजन 298 ग्राम है। डिवाइस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NFC और यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इस फोन में साइड पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।