Huawei Mate X7 Launched: हुवावे ने आज (25 नवंबर 2025) को चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Huawei Mate X7 कंपनी का लेटेस्ट बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन है जो 2024 में लॉन्च हुए Mate X6 का अपग्रेड वेरियंट है। Huawei Mate X7 में 8 इंच बड़ी इनर डिस्प्ले दी गई है। इस हैंडसेट में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और हुवावे का ही Kirin चिपसेट मिलता है। जानें नए हुवावे मेट एक्स7 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Huawei Mate X7 Price
हुवावे मेट एक्स7 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 युआन (करीब 1,63,500 रुपये) है। इस फोल्डेबल फोन के 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 युआन (करीब 1,76,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक, ब्लू, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर में आता है।
चीन की इस कंपनी ने Huawei Mate X7 Collector’s Edition भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 14,999 युआन (करीब 1,88,700 रुपये) से शुरू होती है।
Huawei Mate X7 Price
हुवावे मेट एक्स7 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 युआन (करीब 1,63,500 रुपये) है। इस फोल्डेबल फोन के 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 युआन (करीब 1,76,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक, ब्लू, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर में आता है।
चीन की इस कंपनी ने Huawei Mate X7 Collector’s Edition भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 14,999 युआन (करीब 1,88,700 रुपये) से शुरू होती है।
Huawei Mate X7 Features
हुवावे मेट एक्स7 में 8 इंच (2,210 x 2,416 पिक्सल) फ्लेक्सिबल LTPO OLED इनर स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट और 2500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में 6.49 इंच (1,080 x 2,444 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड LTPO OLED डिस्प्ले है जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
बुक-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट में Kirin 9030 Pro चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 12GB तक रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन HarmonyOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5600mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए Huawei Mate X7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में वेरिएबल अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 40 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में इनर व आउटर स्क्रीन पर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, ब्लूटूथ लो एनर्जी (LE), यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 156.8 x 73.8 x 9.5mm और वजन करीब 235 ग्राम है। स्क्रीन IP58 + IP59 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है।
