Huawei Mate X5 Launched: हुवावे ने चीन में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Huawei Mate X5 स्मार्टफोन में 7.85 इंच इनर जबकि 6.4 इंच आउटर डिस्प्ले हैं। यह फोन Huawei Mate X3 का अपग्रेड है। नए हुवावे मेट एक्स5 में 50MP ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। हुवावे का यह स्मार्टफोन कंपी के Harmony OS 4.0 के साथ आता है। आपको बताते हैं लेटेस्ट मेट एक्स5 की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Huawei Mate X5 फीचर्स

हुवावे के नए फोन को व्हाइट, ब्लैक, गोल्ड, ग्रीन और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। Huawei Mate X5 के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लेने पर 1,000 युआन (करीब 11,300 रुपये) की छूट मिल जाएगी। बता दें कि हैंडसेट के कलेक्टर एडिशन को 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज में भी उपलब्ध कराया गया है।

Huawei Mate X5 स्पेसिफिकेशन्स

हुवावे मेट एक्स5 में 7.85 इंच LTPO OLED इनर डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन (2496 x 2224 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 8:7.1 है। फोन में 6.4 इंच OLED LTPO कवर डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (2504 x 1080 पिक्सल) है। स्क्रीन 300 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.9:9 है। हुवावे का यह नया फोल्डेबल फोन 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हुवावे मेट एक्स5 को कंपनी ने Harmony OS 4.0 के साथ लॉन्च किया है।

कैमरे की बात करें तो Huawei Mate X5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Huawei Mate X5 में 66W वायर्ड और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5060mAh की बैटरी दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ आता है। स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए फोन में IPX8 रेटिंग मिलती है। हुवावे मेट एक्स5 का वज़न 245 ग्राम है।