Huawei Mate 40E 5G को आखिरकार लॉन्च कर दिया है और यह हुवावे मेट 40 सीरीज का 5वां मॉडल है। इससे पहले कंपनी बीते साल अक्टूबर में Mate 40, Mate 40 Pro, Mate 40 Pro+, और Mate 40 RS Porsche Design flagship फोन को लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी और 64MP का मुख्य कैमरा दिया गया है। इस फोन का मुकाबला वनप्लस और ओप्पो के फोन के साथ होगा।
Huawei Mate 40E 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Huawei Mate 40E 5G में 6.5 इंच का ओलएईडी स्क्रीन दिया गया है, जो कर्व्ड एज के साथ आता है। इसमें पंच होल डिजाइन भी दिया गया है। यह डिस्प्ले Full HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है, जो 1080 x 2376 पिक्सल है। साथ ही यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Mate 40 और Mate 40 Pro के बीच का वेरियंट है।
इन्हें भी पढ़ेंः शाओमी ने पेश किया कम कीमत में 108MP कैमरे वाला फोन
Huawei Mate 40E 5G प्रोसेसर, बैटरी, फास्ट चार्जिंग
Mate 40E 5G का प्रोसेसरः
हुवावे के इस स्मार्टफोन Kirin 990E प्रोसेसर दिया गया है, बता दें कि हुवावे किरिन खुद तैयार करती है और वह अधिकतर स्मार्टफोन इसी के साथ पेश करती है। जैसे सैमसंग का एक्सीनोस प्रोसेसर है। क्वालकॉम स्नैपडैगन एक अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम तैयार करती है।
Huawei Mate 40E 5G बैटरीः
हुवावे का यह स्मार्टफोन 4200mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 40वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही 40वाट का वायरलेस चार्जिंग है। इतना ही नहीं यह 5वाट के रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। Android 10 बेस्ड EMUI 11 पर काम करता है।
Huawei Mate 40E 5G कैमरा सेटअप
हुवावे के इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और बैक पैनल पर राउंड शेप में कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। साथ ही इसमें 16 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जो 3 एक्स ऑप्टीकल जूम के साथ आता है।
Huawei Mate 40E 5G की कीमत
Mate 40E 5G दो ऑप्शन में आता है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसकी कीमत 4,599 चीनी युआन ( लगभग 51,520 रुपये)। वहीं, 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,099 चीनी युआन (लगभग 57,066 रुपये ) है। इसे अभी चीन में पेश किया गया है और जल्द ही दुनिया के अन्य देशों में पेश किया जाएगा, लेकिन अभी कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।