Huawei Enjoy 80 Launched: हुवावे ने अपनी Enjoy Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Huawei Enjoy 80 कंपनी का नया हैंडसेट है। हुवावे एन्जॉय 80 को 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 512GB तक स्टोरेज और 6620mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। हुवावे का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हुए Huawei Enjoy 70 का अपग्रेड वेरियंट है। आपको बताते हैं नए स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Huawei Enjoy 80 Price
हुवावे एन्जॉय 80 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 14,000 रुपये) है। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 1,399 युआन (करीब 16,300 रुपये) और 1,699 युआन (करीब 19,800 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन को ब्लू, ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर में हुवावे चाइना के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
एक साल तक नो रिचार्ज! आ गया बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान, 365 दिन तक कॉलिंग और डेटा का मजा, जानें डिटेल
Huawei Enjoy 80 Features
हुवावे एन्जॉय 80 स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ (720×1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस व 264ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है। कंपनी ने डिवाइस के चिपसेट का खुलासा नहीं किया है। फोन मे 8GB रैम के साथ 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करती है। स्मार्टफोन HarmonyOS 4.0 के साथ आता है।
Aadhaar Card: आधार कार्ड में झटपट ऐसे बदलें अपना सरनेम, जानें स्टेप-बाय-स्टेप ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीका
कैमरे की बात करें तो Huawei Enjoy 80 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
एन्जॉय 80 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6620mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 40W Huawei SuperCharge सपोर्ट करती है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4G, ब्लटूथ 5.1, वाई-फाई 5, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में IR ब्लास्टर भी दिया गया है।