Huawei Enjoy 60X launched: हुवावे ने आखिरकार उम्मीद के मुताबिक अपना नया स्मार्टफोन Enjoy 60X चीन में लॉन्च कर दिया। Huawei Enjoy 60X को चीन में Huawei Nova 11 Series के लिए आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। हुवावे इन्जॉय 60एक्स स्मार्टफोन बड़ 6.95 इंच स्क्रीन और 7000mAh बैटरी के साथ आता है। इन्जॉय 60एक्स स्मार्टफोन में क्या-कुछ खास है? आपको बताते हैं फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…

Huawei Enjoy 60X Specifications

हुवावे इन्जॉय 60एक्स स्मार्टफोन में 6.95 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है। एलसीडी पैनल फुलएचडी+ (2376 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और इस पर एक चौंड़ी नॉच दी गई है।

बड़ी स्क्रीन की तरह ही हुवावे इन्जॉय 60एक्स स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 22W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला हुवावे का नया फोन एक पावर बैंक की तरह भी काम कर सकता है।

Huawei Enjoy 60X में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। फोन लेदर फिनिश और रियर पर सर्कुलर कैमरा रिंग के साथ आता है। देखने में हैंडसेट काफी प्रीमियम लगता है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

इन्जॉय 60एक्स स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन HarmonyOS 3 के साथ आता है और इसमें NFC सपोर्ट भी मौजूद है।

Huawei Enjoy 60X Price

हुवावे इन्जॉय 60एक्स के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 CNY (करीब 21,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 CNY (करीब 23,900 रुपये) और 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,299 CNY (करीब 27,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इन डिवाइस की बिक्री 26 अप्रैल से चीन में शुरू होगी। इन्जॉय 60एक्स को औरेंज, ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।