Huawei Enjoy 60 Pro Launched: हुवावे ने अपनी Enjoy 60 series में एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। मार्च 2023 में कंपनी ने इस सीरीज का स्टैंडर्ड वेरियंट हुवावे एन्जॉय 60 लॉन्च किया है। अप्रैल 2023 में कंपनी ने 7000mAh बैटरी वाले Enjoy 60X से पर्दा उठाया। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Enjoy 60 Pro की बात करें तो यह एक मिड-रेंज फोन हैं। इन फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है और यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। जानें नए हुवावे एन्जॉय 60 प्रो की कीमत, फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Huawei Enjoy 60 Pro Specifications
एन्जॉय 60 स्मार्टफोन को फ्लैट किनारों के साथ बॉक्सी डिजाइन में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में बैक पैनल पर दो बड़े रिंग दिए गए हैं जिसमें कैमरा सेंसर मौजूद हैं। फोन में आगे की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए बीच में पंच होल दिया गया है। डिस्प्ले पर दिए गए बेज़ल काफी पतले दिखते हैं। गौर करने वाली बात है कि नया फोन चीनी मार्केट में Honor Nova 11i का रीब्रैंडेड वर्जन है।
Huawei Enjoy 60 Pro स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन में 6.8 इंच LCD स्क्रीन दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
हुवावे एन्जॉय 60 प्रो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हुवावे का यह स्मार्टफोन स्लिम है और इसकी मोटाई 8.55mm है। हैंडसेट का वज़न करीब 193 ग्राम है। यह फोन मिंट ग्रीन, गोल्ड ब्लैक और गैलेक्सी सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Huawei Enjoy 60 Pro Price
हुवावे एन्जॉय 60 प्रो को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 1599 युआन (करीब 18,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1799 युआन (करीब 21,00 रुपये) है। हैंडसेट के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुके हैं।