हुवावे ने चीन में बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Huawei Enjoy 50 Pro लॉन्च कर दिया। हुवावे के इस नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 40W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Huawei का लेटेस्ट फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में होल-पंच कटआउट मिलता है। पिछले महीने कंपनी ने चीन में हुवावे एन्जाय 50 भी लॉन्च किया था। जानें हुवावे एन्जॉय 50 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Huawei Enjoy 50 Pro Price

हुवावे एन्जॉय 50 प्रो स्मार्टफोन को चीन में Vmall पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन की बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हुवावे के इस फोन की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिलेगी। फोन को कंपनी ने एमरेल्ड ग्रीन, मैजिक नाइट ब्लैक, स्नो व्हाइट और स्टार सी ब्लू कलर में लॉन्च किया है।

Huawei Enjoy 50 Pro specifications

हुवावे एन्जॉय 50 प्रो में 6.7 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले फुलएचडी+ (1,080×2,388 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। हुवावे के इसे स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। फोन हार्मनी ओएस 2 के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

हुवावे एन्जॉय 50 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के 3 सेंसर हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

हुवावे एन्जॉय 50 प्रो ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 30 मिनट की चार्जिंग में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। हुवावे के इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।