Huawei ने चीन में अपनी Enjoy सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Huawei Enjoy 50 स्मार्टफोन में बड़ी एलसीडी डिस्प्ले, हार्मनीओएस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले हुवावे ने Enjoy Series में Enjoy 20 5G, Enjoy 20 Plus 5g, Enjoy 20SE और Enjoy 20 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। आपको बताते हैं नए Huawei Enjoy 50 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Huawei Enjoy 50 specifications
हुवावे एन्जॉय 50 में 6.75 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल है। डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 260 पीपीआई है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, हालांकि अभी कंपनी ने इसका नाम ज़ाहिर नहीं किया है। फोन में Kirinm 710A चिपसेट हो सकता है। डिवाइस में रैम के तौर पर 6 व 8 जीबी का विकल्प मिलता है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
हुवावे एन्जॉय 50 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हुवावे के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट हार्मनीओएस 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
हुवावे के इस लेटेस्ट फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Huawei Enjoy 50 price
हुवावे एन्जॉय 50 को मल्टीपल वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब रुपये) है। यह फोन क्रिस्टल ब्लू, पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर में आता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि स्मार्टफोन को चीन से बाहर दूसरे मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।