Huawei Band 4 Sale: हुवावे बैंड 4 को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। Huawei के इस लेटेस्ट फिटनेस बैंड की सेल भारत में 1 फरवरी 2020 यानी आज से शुरू हो गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Huawei Band 4 Sale के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध है। आइए अब आपको हुवावे बैंड 4 की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Huawei Band 4 Price in India

भारत में हुवावे बैंड 4 की कीमत 1,999 रुपये तय की गई है, बता दें कि ग्राहक इस फिटनेस बैंड का ग्रेफाइट ब्लैक कलर वेरिएंट खरीद सकते हैं। Huawei के इस फिटनेस बैंड के साथ कुछ ऑफर्स को भी लिस्ट किया गया है।

Huawei Band 4 Flipkart Offers

हुवावे बैंड 4 के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन और Federal बैंक डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, 4,499 रुपये की खरीदी पर बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी।

Huawei Band 4: हुवावे फिटनेस बैंड के बारे में जानें (फोटो- flipkart.com)

Huawei Band 4 Features: हुवावे बैंड 4 में 0.96 इंच (80×160 पिक्सल) टीएफटी कलर टच डिस्प्ले और अपोलो 3 माइक्रोप्रोसेसर है। इसके अलावा यह फिटनेस बैंड ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स से भी लैस है।

Huawei Band 4 एंड्रॉयड 4.4 और ऊपर के वर्जन तो वहीं, iOS 9.0 और ऊपर के वर्जन के साथ कम्पैटिबल है। बैंड यूजर को नोटिफिकेशन और रिमाइंडर के अलर्ट भी देगा।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हुवावे फिटनेस बैंड में 8 बिल्ट-इन कलरफुल वॉच फेस तो मिलते ही हैं लेकिन साथ ही यूजर अगर चाहें तो हुवावे स्टोर पर 66 वॉच फेस उपलब्ध हैं।

फिटनेस बैंड में रनिंग, साइकलिंग और वॉकिंग जैसे 9 एक्सरसाइज मोड भी मिलेंगे। हुवावे फिटनेस बैंड में जान फूंकने के लिए 91mAh की बैटरी दी गई है।

दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में 9 दिनों तक का बैकअप प्रदान करती है, साथ ही यह भी कहा गया है कि यह फिटनेस बैंड पूरा चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लेता है।

हुवावे बैंड 4 की लंबाई-चौड़ाई 56 x 18.5 x 12.5 मिलीमीटर और वज़न 24 ग्राम है। यूजर को ट्रूसीन 3.5 टेक्नोलॉजी के साथ 24/7 हार्ट-रेट मॉनिटरिंग फीचर भी मिलता है। इसके अलावा ट्रूस्लीप 2.0 के साथ स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर भी मिलेंगे।

Samsung Galaxy A51 vs Samsung Galaxy A50s: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन्स

BSNL ने उतारा नया प्लान, हर दिन 3GB डेटा, कॉलिंग के साथ कई बेनिफिट्स