latest smartphones in india: HTC Wildfire R70 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो एचटीसी ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। आइए अब आपको HTC Wildfire R70 की भारत में कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

HTC Wildfire R70 Features

डिस्प्ले की बात करें तो एचटीसी वाइल्डफायर आर70 स्मार्टफोन में 6.53 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले (720 x 1560 पिक्सल) है, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी23 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए 800 मेगाहर्ट्ज़ एआरएम माली जी71 एमपी2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

एचटीसी वाइल्डफायर आर70 में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है, यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो
फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित सेंस यूआई पर चलता है।

कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस + ग्लोनॉस, माइक्रोयूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.2 x 77.8 x 8.9 मिलीमीटर और वजन 186 ग्राम है।

HTC Wildfire R70 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। एलईडी फ्लैश के साथ 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है।

HTC Wildfire R70 Price in India

ग्राहकों के लिए HTC Smartphone के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक। फिलहाल एचटीसी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया है।

Reliance Jio ने दिया यूजर्स को तगड़ा झटका, इस प्लान की वैलिडिटी हुई कम

48MP कैमरा वाले Realme 5 Pro पर मिल रहा 1,000 रुपये का डिस्काउंट