HTC Wildfire E4 Plus Launched: एचटीसी ने थाइलैंड में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। HTC Wildfire E4 Plus कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें 6.74 इंच बड़ी डिस्प्ले, HD+ रेजॉलूशन, 4850mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एचटीसी का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। एचटीसी वाइल्डफायर ई4 प्लस स्मार्टफोन Unisoc T606 चिपसेट और Android 14 के साथ आता है। एचटीसी के इस हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
HTC Wildfire E4 Plus Price
एचटीसी वाइल्डफायर ई4 प्लस को थाइलैंड में 3,599 THB (करीब 9,747 रुपये) में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया है। फोन को थाइलैंड में एचटीसी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
iPhone 16 Pro को सस्ते में खरीदने का मौका, iPhone 17 लॉन्च से पहले यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट
HTC Wildfire E4 Plus Specifications
एचटीसी के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फ्लैट टचस्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के चारों तरफ मोटे बेज़ल्स मिलते हैं। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। हैंडसेट में दांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिए गए हैं।
HTC Wildfire E4 Plus स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर हैं। डिवाइस में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, वाटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। रियर पर डुअल LED फ्लैश भी है। फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। हैंडसेट में 4850mAh बड़ी बैटरी है जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
HTC के इस फोन को कुछ महीनों पहले Google Play Console वेबसाइट पर देखा गया था। बता दें कि कंपनी ने 2021 में HTC Wildfire E3 लॉन्च किया था।