HTC Wildfire E2 Play Launched: एचटीसी ने अफ्रीका में अपनी Wildfire Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। HTC Wildfire E2 Play कंपनी का नया फोन है और 6.82 इंच एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ आता है। एचटीसी के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आता है। आपको बताते हैं नए HTC फोन के फीचर्स के बारे में सबकुछ…
HTC Wildfire E2 Play specifications
एचटीसी वाइल्डफायर ई2 प्ले में 6.82 इंच (1600 × 720 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और कंट्रास्ट रेशियो 1500:1 है। डिस्प्ले 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
HTC Wildfire E2 Play में 1.6GHz Octa Core Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए माली G57 MP1 GPU दिया गया है। एचटीसी का यह स्मार्टफोन 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वाइल्डफायर ई2 प्ले स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमर रियर कैमरा सेटअप है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.2 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद है।
एचटीसी के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 174.2 x 78.6 x 9.3 मिलीमीटर और वज़न 210 ग्राम है। फोन 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
HTC Wildfire E3 Lite ब्लैक और ब्लू कलर में आता है। हैंडसेट को जल्द अफ्रीका में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
याद दिला दें कि एचटीससी ने कुछ हफ्ते पहले ही अफ्रीका में Wildfire E3 Lite स्मार्टफोन पेश किया था।