HTC U24 Pro Launched: एचटीसी ने आखिरकार वादे के मुताबिक अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन U24 प्रो लॉन्च कर दिया है। HTC U24 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ OLED स्क्रीन दी गई है। एचटीसी का यह स्मार्टफोन 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर और 12GB रैम जैसे फीचर्स के साथ आता है। एचटीसी यू24 प्रो में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

HTC U24 Pro specifications

एचटीसी के इस हैंडसेट में 6.8 इंच (2436 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 मिलता है।

चीनी कंपनियों को टक्कर देने आया Lava Yuva 5G स्मार्टफोन, इसमें है 50MP AI डुअल कैमरा और 128GB स्टोरेज

HTC U24 Pro स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। एचटीसी का यह फोन डुअल सिम और ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है।

एचटीसी के इस फोन में अपर्चर एफ/1.88, OIS, EIS के साथ 50 मेगापिक्सल रियर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 167.1 x 74.9 x 8.98mm और वजन 198.7 ग्राम है। यह फोन IP67 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट सपोर्ट करता है।

क्या आपने देखा Realme C65 का नया अवतार? जानें 50MP कैमरे वाले इस सस्ते फोन का दाम व सारे फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए एचटीसी यू24 प्रो में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, बलूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 60W फास्ट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

HTC U24 Pro Price

एचटीसी यू24 प्रो स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18990 NTD (करीब 49,035 रुपये) और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,990 NTD (करीब 54,200 रुपये) है। फिलहाल यह फोन ताइवान में खरीदने के लिए उपलब्ध है।