HTC ने अपना एप्पल आईओन 6 जैसा दिखने वाला नया स्मार्टफोन One A9s पेश कर दिया है। नया One A9s स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन One A9 का नया वर्जन है। इस मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर MediaTek Helio P10 प्रोसेसर दिया गया है। नया स्मार्टफोन One A9s डिजाइन के मामले में लगभग आईफोन 6 जैसा ही है।

HTC One A9s में 5 इंच की 1280×720 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है, जिसके पिक्सल डेन्सिटी 294ppi है। फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल, व 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी के दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। HTC वन 9एस एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर रम करता है, जिसमें 4G LTE, 3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसी सुविधाए हैं।

इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, इसके अलावा कैमरे में पैनारोमा और हाइपरलैप्स मोड दिए गए हैं। फोन की बैटरी 2300 एमएएच की है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया है, मगर कंपनी ने साफ कर दिया कि पिछले मॉ़डल से इसकी कीमत कम ही रह सकती है। बता दें कि एचटीसी One A9 दिसंबर में 29,990 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था।