HP Pavilion Plus Laptops Launched: एचपी ने भारत में 14 और 16 इंच स्क्रीन साइज़ वाले दो लेटेस्ट लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिए हैं। HP Pavilion Plus सीरीज के इन नए लैपटॉप में 13th-generation Intel प्रोसेसर के साथ Ryzen 7 ऑप्शन मिलते हैं। इन लैपटॉप में बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए IMAX- सर्टिफाइड डिस्प्ले दी गई है। नए एचपी पविलियन लैपटॉप को रीसाइकल किए गए मेटल से बनाया गया है। जानें एचपी के इन दोनों नए लैपटॉप की कीमत व उपलब्धता के बारे में सबकुछ…
HP Pavilion Plus Laptops: कीमत व उपलब्धता
नए एचपी पविलियन प्लस 14 लैपटॉप के बेस मॉडल को 91,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। यह लैपटॉप मूनलाइट ब्लू और नेचुरल सिल्वर कलर में आता है। वहीं HP Pavilion Plus 16 की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है। इस लैपटॉप को वार्म गोल्ड और नेचुरल सिल्वर कलर में लिया जा सकता है।
इन दोनों लैपटॉप को ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और एचपी के पार्टनर रिटेल ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
HP Pavilion Plus 14: स्पेसिफिकेशन्स
एचपी पविलियन प्लस 14 में 2.8K रेजॉलूशन वाली 14 इंच OLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। यह लैपटॉप ऐल्युमिनियम बॉडी में आता है।
HP Pavilion 14 Plus में 13th gen Intel Core i7-13700H प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए AMD Ryzen 7 7840H है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी NVMe SSD स्टोरेज मिली है। लैपटॉप में विंडोज-11 पहले से इंस्टॉल आता है।
इस लैपटॉप में 51Wh बैटरी दी गई है जिससे 13 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इस लैपटॉप में 90W PD चार्जिंग दी गई है। पविलियन 14 प्लस में 5 मेगापिक्सल वेबकैम भी है। लैपटॉप का वज़न 1.44 किलोग्राम और मोटाई 17.5mm है। इस लैपटॉप में बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
HP Pavilion Plus 16 स्पेसिफिकेशन्स
एचपी पविलियन प्लस 16 लैपटॉप में 16 इंच OLED पैनल दिया गया है जो 2.5K रेजॉलूशन ऑफर करता है। यह पैनल IMAx के लिए सर्टिफाइड है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
एचपी के इस लैपटॉप में 13th-जेनरेशन इंटेल कोर i7-13700H प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में Nvidia RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड मौजूद है। डिवाइस में 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरज मिलती है। लैपटॉप में 5 मेगापिक्सल इन्फ्रारेड कैमरा है जो Windows Hello सपोर्ट करता है। पविलियन प्लस 16 में एक मैनुअल कैमरा शटर भी है। एचपी के इस लैपटॉप में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
HP Pavilion Plus 16 को पावर देने के लिए 68Wh बैटरी दी गई है। जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 90W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस लैपटॉप में Thunderbolt 4 पोर्ट है। हालांकि, पविलियन प्लस 14 की तुलना में लैपटॉप थोड़ा भारी है और इसका वज़न 1.89 किलोग्राम है।
HP Pavilion Plus 14 और Plus 16 लैपटॉप HP Presence 2.0 के साथ आते हैं जो मीटिंग और कॉन्फ्रेन्सेज में वीडियो क्वॉलिटी बढ़ाने के लिए AI का इस्तेमाल करता है। इन लैपटॉप में बैकग्राउंट ब्लर करने के लिए नेटिव सपोर्ट और कस्टम इमेज के साथ बैकग्राउंड बदलने का भी ऑप्शन मिलता है। एचपी ने इन लैपटॉप में Auto Frame फीचर दिया है जिसके जरिए वीडियो कॉल के दौरान यूजर हमेशा बीच में रहे, यह सुनिश्चित होता है।
