अमेरिकी कंपनी HP ने कम कीमत वाला शानदार लेपटॉप Stream 14 लॉन्च किया है। स्ट्रीम सीरीज के इस नए लेपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1366*768 पिक्सल है। लेपटॉप में 2016-era Celeron प्रोसेसर, डुअल एंटिना 802.11ac वाईफाई दिया गया है। कंपनी का दावा है कि लेपटॉप की बैटरी 10 घंटे, 45 मिनट का बैकअप देती है। HP ने इस लेपटॉप की कीमत बेहद कम 15 हजार रुपए रखी है। लेपटॉप सितम्बर से बाजार में मिलने लगेगा।

कंपनी ने स्ट्रीम सीरीज के इस खास डिवाइस को यूजर के जरूरत को देखते हुए तैयार किया है। एचपी ने क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी नई तकनीक को ध्यान में रखकर यह लेपटॉप लॉन्च किया है। इसमें 4 जीबी रैम, 32 जीबी की फ्लैश स्टोरेज और 100 जीबी की One Drive क्लाउड स्टोरेज सुविधा दी गई है। इसके अलावा विंडोज 10 आधारित इस लेपटॉप का वजन मात्र 1.43 किग्रा है।

hp Stream 14 price in india, hp Stream 14 inch, hp Stream 14 review,
14 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1366*768 पिक्सल है। (Photo Source: HP)

स्ट्रीम 14 लेपटॉप स्ट्रीम 13 का अपग्रेडेड वर्जन है, जो कि ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर में मिलेगा। स्ट्रीम 14 से पहले कम्पनी ने स्ट्रीम 11 और 13 लॉन्च कर चुकी है। हालांकि ऑरिजनल स्ट्रीम लैपटॉप्स विंडोज 8.1 के साथ आते हैं लेकिन स्ट्रीम 14 विंडोज विंडोज 10 के साथ आएगा।