Netflix और Prime video पर वेब सीरीज, टीवी शोज और लेटेस्ट फिल्म आदि देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जहां नेट्फ्लिक्स का मोबाइल वर्जन 199 रुपये मंथली है, जबकि प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये मंथली है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप मुफ्त में और बिना कोई एक्सट्रा ऐप डाउनलोड किए कॉमेडी शोज और वेब सीरीज देख सकते हैं।
What is a mini TV?
अमेजॉन ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर मिनी टीवी फीचर लॉन्च किया है, जिसमें कॉमेजी शो, वेब सीरीज और लाइफ स्टाइल संबंधित वीडियो देखे जा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म एकदम मुफ्त है। यूजर्स की सहूलियत के लिए इसमें कैटेगरी के भी ऑप्शन हैं। आइये जानते हैं कि कैसे इस सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है।
अमेजॉन मिनी टीवी कैसे देखें (How can I watch Amazon videos for free?)
अमेजॉन मिनी टीवी को अमेजॉन शॉपिंग ऐप पर ही मुफ्त में देखा जा सकता है। इसके लिए अपने फोन में अमेजॉन ऐप को ओपेन करें। अगर आपके फोन में अमेजॉन शॉपिंग ऐप नहीं है तो इसे गूगल प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर लें और पुराने ऐप को अपडेट कर लें। अमेजॉन ऐप को ओपेन करने के बाद सर्च बार के नीचे कुछ कैटेगरी हैं, जिसमें चौथे नंबर पर मिनी टीवी का ऑप्शन है, उस पर क्लिक कर दें। इससे फोन स्क्रीन पर मिनी टीवी ओपेन हो जाएगा, जिसमें कुछ वीडियो, शोज और कॉमेड शोज देखे जा सकते हैं।
Amazon mini TV में है पेरेंटल कंट्रोल
अमेजॉन ने इस प्लेटफॉर्म को ऐसे तैयार किया है, जिसमें पेरेंटल कंट्रोल का फीचर्स दिया है। इसकी मदद से आप अपने बच्चे को ऐसा कंटेंट देखने से बचा सकते हैं, जो उसकी उम्र के बच्चों को नहीं देखना चाहिए। इसके लिए मिनी टीवी के पास दिए गए गियर के आइकन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद unrestricted और restricted नाम के विकल्प सामने आ जाएंगे, जिन्हें आप अपनी सहूलियत के मुताबिक ऑन ऑफ कर सकते हैं।
अमेजॉन मिनी टीवी ऐप से बाहर निकलने के लिए सिर्फ टॉप राइट में दिए गए क्रोस बटन को दबाना होगा। इसके बाद यूजर्स तुरंत अमेजॉन शॉपिंग ऐप पर वापस लौट आएगा। अगर आप नेटफ्लिक्श और प्राइस वीडियो का सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते हैं तो इसका फायदा उठा सकते हैं।