डिजिटल क्रान्ति का दौर है और अधिकतर लोग अपने पेमेंट्स के लेनदेन, जरूरी बिलों के भुगतान, टिकट बुकिंग समेत बहुत सारे कामों को फोन पर ही निपटा लेते हैं। देश में अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। देशभर के करीब 6100 रेलवे स्टेशन पर यात्री फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई को एक्सेस कर सकते हैं। उत्तरपूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी तक हर जगह रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट को मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकता है।

गौर करने वाली बात है कि यूजर्स शुरुआत के 30 मिनट के लिए फ्री वाई-फाई को 1Mbps की स्पीड पर एक्सेस कर सकते हैं। यह लिमिट हर एक दिन के लिए है। इस लिमिट के खत्म होने के बाद हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए यूजर को थोड़े से पैसे देने होते हैं। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की मिनी रत्न कंपनी RailTel ही वाई-फाई कनेक्टिविटी को RailWire नाम से उपलब्ध कराती है। रेलटेल एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है।

How To Connect To Free WiFi At Railway Stations (रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई को फोन से कनेक्ट करने का तरीका जानें)

स्टेप 1: सबसे पहले जिस रेलवे स्टेशन पर आप मौजूद हैं, वहां वाई-फाई नेटवर्क को स्कैन करना होगा। अब आपको दिख रहे नेटवर्क में से RailWire चुनना होगा।

स्टेप 2: जब आप Railwire को सिलेक्ट करेंगे को ब्राउजर आपको Railwire Portal पर रीडायरेक्ट कर देगा और आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।

स्टेप 3: इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइन पासवर्ड (OTP) आएगा।

स्टेप 4: Railwire Wifi नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद आप 30 मिनट तक इंटरनेट चला पाएंगे।

स्टेप 5: यह वाई-फाई इंटरनेट 1Mbps की स्पीड ऑफर करता है और पहले 30 मिनट तक पूरी तरह फ्री है।

स्टेप 6: 30 मिनट बाद भी अगल आप हाई-स्पीड पर वाई-फाई इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे देकर एक और प्लान चुनना होगा।

स्टेप 7: RailWire द्वरा ऑफर किए जाने वाले इन प्लान की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है। इस प्लान में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है।

स्टेप 8: बता दें कि वाई-फाई प्लान की पेमेंट के लिए आपको नेटबैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और UPI का विकल्प मिलता है। आप अपनी सुविधा के मुताबिक कोई भी पेमेंट मोड चुन सकतै हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि इस फ्री वाई-फाई सर्विस को सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। ट्रेन में सफर के दौरान रेलवायर इंटरनेट काम नहीं करता है।