Anuj Bhatia 

आज के समय में स्मार्टफोन आपको हर कदम पर ट्रैक कर सकते हैं। ऐसा इसिलए है क्योंकि स्मार्टफोन लगातार एक नेटवर्क या सेटेलाइट मैप से जुड़े होते हैं जहां आप किसी भी समय पर मौजूद रहते हैं। अगर आपने अपने एक्टिवेट फोन से डेटा शेयर ऑप्शन को ऑफ और लोकेशन स्टेटस को बंद नहीं किया है तो दूसरे यूजर्स इसको आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। आमतौर पर बड़ी तादाद में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आंख बंद कर उन सभी फीचर्स जैसे, लोकेशन ट्रैकिंग, के ऑप्शन को एक्सेप्ट कर लेते हैं, वो भी बिना इसके निहितार्थ जाने। बेशक लोकेशन डेटा आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, बशर्ते आपको पता हो कि इसका उपयोग कब करना है और इसे कब बंद करना है।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना जररुत के कैसे  Android smartphone और iPhone की लोकेशन ऑफ कर सकते हैं।

Android यूजर्स ऐसे करें अपनी लोकेशन ऑफ-
सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब गूगल पर क्लिक करें, फिर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
डेटा एंड पर्सनलाइजेशन पर क्लिक करें।
अब लोकेशन हिस्ट्री पर जाएं और नीचे दाईं तरफ से दिख रहे बटन पर क्लिक कर इसे ऑफ कर दें।

ऐसे समझें-

एप्पल यूजर्स के लिए-
सेटिंग में जाएं।
अब प्राईवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
लोकेशन सर्विस सिलेक्ट करें।
लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें और स्लाइड ऑफ करें।

ऐसे समझें-

हालांकि यह भी ध्यान रखे कि कुछ एप्स को सुचारू रूप से चलने के लिए लोकेशन ऑन रखने की जरुरत होती है। उदारण के लिए गूगल मैप बिना लोकेशन ऑन किए काम नहीं करेगा।