How To Share your Screen On iPhone: स्क्रीन शेयरिंग एक बेहद काम का फीचर है जो कई मौकों पर काम आता है। चाहें आप प्रेजेंटेशन दे रहे हों, किसी बड़े स्क्रीन पर कॉन्टेनट देखना चाहते हों या मम्मी-पापा और किसी दोस्त की डिवाइस को सेटअप करना हो या उसमें आई समस्या दूर करनी हो। वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर करके आसानी से कई दिक्कतें दूर की जी सकती है। खास बात है कि यह फीचर ऐंड्रॉयड व iOS दोनों डिवाइसेज पर उपलब्ध है। जी हां, मोबाइल फोन यूजर्स आसानी से स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।
ऐंड्रॉयड यूजर्स कंट्रोल सेटर में एक टॉगल टैप कर आसानी से स्क्रीन शेयर कर सकते हैं जबकि iPhone में कुछ एक्स्ट्रा स्टेप्स फॉलो करनी पड़ती हैं। अगर आप iPhone यूजर्स हैं और अपनी स्क्रीन शेयर करने का तरीका नहीं पता तो जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
आईफोन पर कैसे काम करता है स्क्रीन शेयरिंग फीचर: How Screen Sharing on iPhone Works
ऐंड्रॉयड की तुलना में आईफोन पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर अलग तरीके से काम करता है। ऐसा AirPlay के जरिए संभव है जो कि Apple की अपनी तकनीक है। AirPlay आपको म्यूजिक, फोटो, वीडियो स्ट्रीम करने के साथ-साथ अपने iPhone की स्क्रीन को किसी कम्पैटिबल डिवाइस पर वायरलेस तरीके से मिरर करने की सुविधा देता है।
कुछ विशेष स्थितियों में जैसे कि FaceTime पर स्क्रीन शेयर करते समय, SharePlay जैसे प्रोटोकॉल्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया के जरिए आपके iPhone की स्क्रीन का वीडियो फीड बाहरी डिवाइस पर दिखाई देता है जिससे सामने वाला व्यक्ति रियल टाइम में वही सब देख सकता है जो आप अपने फोन पर देख रहे हैं, यानी आपकी हर एक्टिविटी देखी जा सकती है।
आईफोन पर स्क्रीन शेयरिंग के लिए किन चीजों की जरूरत है?
-iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन पर चलने वाला iPhone
-कॉन्टेन्ट आउटपुट के लिए एक कंपैटिबल डिवाइस। यह Apple TV, AirPlay-कंपैटिबल स्मार्ट टीवी या लेटेस्ट macOS वर्जन पर चलने वाला एयरप्ल-कंपैटिबल स्मार्ट टीवी हो सकता है।
-डिवाइस डिस्कवर करने और बात करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क
AirPlay का इस्तेमाल करके iPhone पर स्क्रीन कैसे करें शेयर
सुनिश्चित करें कि आपका आईफोन और ऐप्पल टीवी या एयरप्ले सपोर्टेड डिवाइस एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर हों
-आईफोन पर स्क्रीन (Face ID मॉडल्स) के ऊपरी दाहिने कोने से स्वाइप डाउन करें या फिर नीचे (Touch ID मॉडल्स) से कंट्रोल सेंटर सेटंर पर जाएं
-इसके बाद Screen Mirroring टॉगल को सिलेक्ट करें जो दो ओवरलैपिंग रेक्टैंगल्स की तरह दिखता है। अगर आपको आइकन नहीं दिख रहा है तो आप कंट्रोल सेंटर (Control Centre) पर प्रेस और होल्ड करके स्क्रीन मिररिंग टॉगल को एड करें और फिर Add a Control ऑप्शन को सिलेक्ट करें
-लिस्ट से अपना Apple TV या AirPlay डिवाइस सिलेक्ट करें
-अब, जब आपसे पूछा जाए तो Apple TV या AirPlay-सपोर्टेड डिवाइस पर दिखाया गया चार अंकों वाला AirPlay कोड अपने iPhone में दर्ज करें।
-इसके बाद आपका iPhone स्क्रीन उस डिवाइस पर मिरर होना शुरू हो जाएगा। स्क्रीन शेयरिंग बंद करने के लिए पहले वाले स्टेप 1–3 दोहराएँ और फिर “Stop Mirroring” विकल्प चुनें।
SharePlay का इस्तेमाल कर iPhone पर स्क्रीन कैसे करें शेयर
-जिस व्यक्ति के साथ आप अपनी स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं, उसके साथ FaceTime पर ऑडियो या वीडियो कॉल शुरू करें।
-कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद, कॉल कंट्रोल्स दिखाने के लिए स्क्रीन पर टैप करें और शेयर मेन्यू तक पहुंचें।
-अब ‘Share Content’ विकल्प खोजें और उस पर टैप करें
-इसके बाद एक मेन्यू दिखाई देगा और आपसे पूछआ जाएगा कि क्या आप अपनी iPhone स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं। यहां ‘Share My Screen’ चुनें।
-तीन सेकंड के काउंटडाउन के बाद, आपकी iPhone स्क्रीन सामने वाले व्यक्ति को दिखाई देने लगेगी।
स्क्रीन शेयरिंग बंद करने के लिए, FaceTime पर वापस जाएं और ‘Stop Sharing’ विकल्प चुनें।
