Google Pay देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पेमेंट्स ऐप में से एक है। NPCI के एक डेटा के मुताबिक, Google Pay मार्च 2023 में यूपीआई पेमेंट (UPI Payments) के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए ऐप्स में दूसरे नंबर पर था। अब गूगल के इस डिजिटल पेमेंट्स ऐप ने UPI Lite नाम से एक नए फीचर को लॉन्च किया है। नए गूगल पे फीचर के साथ यूजर्स बिना PIN एंटर करे तेजी से डिजिटल पेमेंट्स कर सकेंगे। अगर आपने अभी तक इस फीचर को इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको बताते हैं नए Google Pay UPI Lite फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका…
स्टेप 1
सबसे पहले अपने फोन में Google Pay ऐप ओपन करें और फिर सबसे ऊपर दांये कोने में दिख रही प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें
स्टेप 2
इसके बाद Pay PIN-free UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 3
बता दें कि यह एक ऑन-डिवाइस वॉलिट फीचर है, यानी यूजर्स को वॉलिट में बैलेंस कम होने पर टॉप-अप करना होगा। तो अब आपको इस स्टेप में 2000 रुपये तक पैसे वॉलिट में डाने की जरूरत होगी।
स्टेप 4
इसके बाद प्रोसेस पूरा करने के लिए UPI पिन एंटर करें और बस हो गया। इसके बाद आप Google Pay के जरिए यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करके डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।
इस पूरी प्रोसेस का इस्तेमाल करके Google Pay पर UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। और बिना पिन डाले पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, यूजर के पैसे को सुरक्षित रखने के इरादे से कंपनी ने कुछ लिमिट भी तय की है।
गूगल पे ऐप पर बिना UPI PIN एंटर किए यूजर्स सिर्फ 200 रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं।
UPI Lite वॉलिट में अधिकतम बैलेंस रखने की लिमिट 2000 रुपये है और 24 घंटे में यूजर्स 4000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं।
बता दें कि UPI Lite सर्विस इस्तेमाल के लिए आपके बैंक का सपोर्ट जरूरी है और तभी आप गूगल पे पर पिन-फ्री पेमेंट कर पाएंगे।
देखें सपोर्टेड बैंक की लिस्ट
– ICICI
– Bank of India
– AU Small Finance Bank
– Kotak
– SBI
– South Indian Bank
– Union
– Axis
– Indian