Whatsapp मैसेजिंग एप की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इस एप को किशोर से लेकर बुजुर्ग तक इस्तेमाल करते हैं, जिनके पास स्मार्टफोन है। इसकी मदद से हर एक यूजर्स टैक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और वॉयस मैसेज आदि भी भेज सकते हैं।
Whatsapp में कई बार होता है, जब हम मैसेज को टाइप नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यूजर्स बोलकर टैक्स्ट मैसेज टाइप कर सकते हैं और इसके लिए किसी थर्ड ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ही खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Whatsapp: how to send whatsapp message without typing
Whatsapp यूजर्स बड़ी ही आसानी से बोलकर अपने मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में भेज सकते हैं। इसके लिए सिर्फ इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को ओपेन करना होगा।
व्हाट्सएप ओपेन करने के बाद जिस व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं, उसकी चैट बॉक्स ओपेन करें।
अब टाइप ए मैसेज वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
उसके बाद व्हाट्सएप में राइट साइट माइक का ऑप्शन मिलेगा, उसके नीचे कीबोर्ड के माइक का विकल्प होगा।
उस माइक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना संदेश बोलना होगा, जिसके बाद वह टाइप होने लगेगा।
ध्यान रखें कि अगर आपने अपने कीबोर्ड को माइक का एक्सेस नहीं दिया है, तो वह उसका एक्सेस मांगेगा। माइक का एक्सेस देने के बाद अपना मैसेज बोलकर टाइप कर सकेंगे। उदाहरण के दौर पर अगर आप बोलते हैं, आप कैसे हैं तो वह रोमन भाषा में App kaise hai लिखा नजर आएगा, जिसे सेंड बटन पर क्लिक करके भेज सकते हैं।
पसंदीदा चैट का शॉर्टकट भी बना सकते हैं
व्हाट्सएप में ऐसे कुछ यूजर्स जरूर होते हैं, जिनसे हम ज्यादा चैट करते हैं। ऐसे में आप चाहें तो उनकी चैट का शॉर्टकट तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको बार-बार व्हाट्सएप खोलने की जरूरत नहीं होगा बल्कि सिर्फ आइकन पर ही क्लिक करके सीधे चैट तक पहुंच सकते हैं।
इसके लिए पसंदीदा चैट को ओपेन करें, उसके बाद टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद मोर के विकल्प में जाएं, जहां पर आपको एड शॉर्टकट का विकल्प मिल जाएगा।