नई दिल्ली
क्या आप भी उन स्मार्टफोन यूजर्स में शामिल हैं जो फोन में जल्द बैटरी खत्म हो जाने की समस्या से परेशान हैं? कई बार ऐसा होता है कि हम किसी ऐसी जगह फंस जाते हैं जहां बिजली नहीं होती या हमारे पास चार्ज करने के लिए चार्जर नहीं होता। ऐसे में आपको अपने फोन में मौजूद बैटरी लाइफ के सहारे लंबे समय तक फोन चलाना पड़ सकता है। लेकिन फोन में लंबी बैटरी लाइफ पाने के तरीके क्या हैं? आज हम आपको बताएंगे आपको फोन की बैटरी लाइफ से जुड़े उन टिप्स के बारे में जिनके साथ आप रोजमर्रा में भी फोन में लंबी बैटरी लाइफ पा सकते हैं।

वाई-फाई डेटा पर करें स्विच
3G या 4G डेटा की जगह वाई-फाई का इस्तेमाल करें। वाई-फाई की तुलना में इंटरनेट डेटा 40 फीसदी ज्यादा बैटरी की खपत करता है। इसलिए मोबाइल डेटा को वाई-फाई से स्विच करके पास अपने फोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।

बैटरी सेवर मोड
अगर आप कहीं फंस गए हैं या आपके पास चार्जर नहीं है और आप चाहते हैं कि फोन की बैटरी लंबे वक्त तक आपका साथ दे तो आप फोन में मिलने वाले Battery Saver Mode को ऑन कर सकते हैं। ऐंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज में यह मोड मिलता है।

ब्राइटनेस लेवल रखें कम
अगर आप फोन को फुल ब्राइटनेस या ज्यादा ब्राइटनेस पर सेट करके इस्तेमाल करते हैं तो फोन की ब्राइटनेस को कम करके भी आप बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा डार्क मोड या नाइट थीम पर भी हैंडसेट को सेट करने से बैटरी की खपत कम होती है। ध्यान रहे कि ऑटोमैटिक ब्राइटनेस के साथ भी बैटरी खपत ज्यादा होती है।

वाइब्रेशन को कहें बाय
अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स अपने स्मार्टफोन में टाइपिंग या दूसरे इस्तेमाल के समय हल्का वाइब्रेशन पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि थोड़ा सा वाइब्रेशन भी काफी ज्यादा बैटरी की खपत करता है। इसलिए अगर आप स्मार्टफोन कीबोर्ड पर टाइप करते समय वाइब्रेशन ऑफ कर देंगे तो लंबे समय तक हैंडसेट इस्तेमाल कर पाएंगे।

एयरप्लेन मोड ऑऩ
क्या आप जानते हैं कि एयरप्लेन मोड ऑन करके भी आप बैटरी खपत कम कर सकते हैं। हालांकि, यह हर दिन इस्तेमाल किए जा सकने वाला तरीका नहीं है लेकिन अगर आप इमरजेंसी में हैं तो एयरप्लेन मोड ऑन करके आप लंबे वक्त तक अपने स्मार्टफोन को ऑऩ कर सकते हैं।