रिलायंस जियो की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड और बेहद सस्ते डेटा की वजह से मार्केट में पहले ही से हलचल मची हुई है। जियो की वजह से एयरटेल, वोडाफोन जैसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स को टैरिफ्स और डेटा पैक्स की कीमतें कम करने पर मजबूर होना पड़ा है। हालांकि अभी तक जियो ने पूरी तरह से अपनी सेवाएं देना शुरू नहीं किया है, फिर भी लोग लाइफ स्मार्टफोन और वाई-फाई हब्स का प्रयोग हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठाने के लिए कर रहे हैं। रिलायंस जियो ने यह भी घोषणा कर रखी है कि सैमसंग और एलजी के 4जी स्मार्टफोन के साथ अपनी सेवाएं पहले से देगा। हमने हाल ही में एक रिलायंस जियोफाई डिवाइस खरीदा ताकि इसकी सर्विस का अनुभव ले सकें। इस अनुभव के आधार पर, हम आपको बताते हैं कि आप कैसे एक रिलायंस जियो सिम खरीदकर उसे एक्टिवेट करा सकते हैं।
रिलायंस जियोफाई डिवाइस की कीमत 2,899 रुपए हैं, इसमें सिम की कीमत शामिल है। आपको एक वैध फोटो आईडी प्रूफ देना होगा, साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत भी पड़ेगी। इस बात का ध्यान रखें कि फोटो पिछले तीन महीने में खिंचवाई गई हो, क्योंकि जियो के एक्जीक्यूटिव्स फोटो और आपकी शक्ल को हूबहू पाने पर ही डिवाइस देते हैं। आपको अपने एप्लिकेशन फॉर्म और आईडी की फोटो स्टेट पर हस्ताक्षर करने के लिए खुद मौजूद रहना होगा। यह भी ध्यान रहे कि आपकी आईडी और आपके फॉर्म पर सिग्नेचर एक जैसे हों। चूंकि बिलिंग की प्रक्रिया आॅनलाइन है, इसलिए आपको अपने ई-मेल पर एक रसीद मिल जाएगी। औपचारिकता पूरी करने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपको डिटेल्स टेली-वेरिफाई करने को कहा जाएगा।
READ ALSO: Reliance Jio effect: रविवार को किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे BSNL कंज्यूमर्स
अगर आप वाॅयस+डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप अपने सिम से 1977 डॉयल करेंगे। सिर्फ डेटा सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर 1800-890-1977 पर कॉल करनी होगी। कॉल के दौरान आपसे आपके जियो नंबर की ‘की’ पूछी जाएगी, यह सिम के पैक पर लिखी होती है। इसके बाद आपसे आपके आईडी प्रूफ के आखिरी चार अंक पूछे जाएंगे। जब हमने टेली-वेरिफिकेशन पूरा किया, सिम पहले से ही एक्टिव था। एप्लिकेशन सबमिट करने से लेकर सिम एक्टिव होने में करीब चार घंटे का वक्त लगा, जो कि काफी तेज है।
