Mobile Number Port Online: कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते अधिकतार लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता पहले की तुलना में बढ़ गई है, यदि आपने वाई-फाई कनेक्शन नहीं लिया है तो इसका मतलब आप ऑफिस का काम करने के लिए मोबाइल डेटा पर निर्भर हैं, ऐसे में मोबाइल नेटवर्क का मजबूत होना बेहद जरूरी हो जाता है।
यदि नेटवर्क दिक्कत करता रहता है तो ऐसे में काम पर भी इसका असर पड़ता है। यदि आप भी नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कराने पर विचार कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं की कैसे आप ऑनलाइन पोर्ट करा सकते हैं। अगर आपका मोबाइल डेटा स्लो चलता है तो नीचे बताए गए तरीकों को करके देखें।
पोर्ट कराने से पहले अपनाएं ये तरीके
1) नोटिफिकेशन पैनल में दिख रहे मोबाइल डेटा ऑप्शन को बंद करने के बाद फिर से ऑन करें।
2) दूसरा फोन को स्विच ऑफ कर या फिर एयरप्लेन मोड पर करें और फिर ऑन करें।
3) मोबाइल प्रीपेड प्लान की वैधता की जांच करें।
4) नेटवर्क की स्पीड चेक करें इसके लिए आप गूगल पर speedtest.com या फिर ऐप डाउनलोड करके भी इंटरनेट की स्पीड देख सकते हैं। यदि इंटरनेट की स्पीड स्लो आती है तो अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।
अगर कभी कभार नेटवर्क में समस्या आती है तो आप ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। यदि नेटवर्क से संबंधित परेशानी हमेशा बनी रहती है तो दूसरे नेटवर्क पर नंबर को पोर्ट करना ही बेहतर आइडिया है।
अब आपके ज़हन में सवाल आ रहा होगा की COVID 19 में घर के बाहर निकले नेटवर्क पोर्ट कैसे कराएं? हम आज आपको जानकारी देंगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपना नंबर दूसरे नेटवर्क में आसानी से पोर्ट करा सकते हैं।
Mobile number Port to Reliance Jio
1) सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर के जरिए फोन में माय जियो ऐप डाउनलोड करें।
2) इसके बाद माय जियो ऐप ओपन करें और फिर ऐप के पोर्ट सेक्शन में जाएं।
3) यहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, नई जियो सिम पाएं बिना अपना नंबर बदले और चेंज द नेटवर्क।
4) इसके बाद प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में से अपनी जरूरत के हिसाब से चयन करें।
5) जरूरत के हिसाब से प्लान का चुनाव करें।
6) इसके बाद अपनी लोकेशन कंफर्म करें।
7) आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, डोरस्टेप और स्टोर पिकअप। अगर आप बाहर नहीं निकल रहे हैं तो डोरस्टेप ऑप्शन का चुनाव करें। आप अपने सुविधा अनुसार, डेट और टाइम भी चुन सकते हैं। इसके बाद यूजर नई सिम की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकते हैं।
7000 mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M51 लॉन्च, ये हैं फोन की 5 खूबियां