ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन हमारे देश में बहुत आम बात है। वाहन चलाते समय रेड लाइट जंप करना हो या फिर ओवर स्पीडिंग, कई बार हमसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है। अब इस डिजिटल दौर में ट्रैफिक चालान भी ई-चालान के तौर पर हमारे मोबाइल में पहुंच जाता है। लेकिन अगर आपने लंबी प्रक्रिया के चलते अभी तक चालान नहीं भरा है तो भर लीजिए। e-Challan भरना एक आसान प्रक्रिया है और आपको घंटों लाइन में लगने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
अब अगर किसी ने भी नियम तोड़ा है और उनके नाम चालान कटा है तो आप कहीं से भी अपना चालान भर सकते हैं। e-Challan सिस्टम के लिए एक वेबसाइट है जहां पर नागरिक जाकर अपना चालान की डिटेल देखकर, सुविधानुसार इसका भुगतान कर सकते हैं। ई-चालान, ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना लगाने के लिए इलेक्ट्रिक वर्जन है। कुछ समय पहले तक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए चालान की फिजिकल कॉपी मिलती थी, लेकिन नए सिस्टम के तहत इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भेजी जाती है।
ई-चालान का मुख्य मकसद, सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी लाना है। इसके अलावा, सीसीटीवी के जरिए ई-चालान सिस्टम देश में सड़क दुर्घटना कम करने और ट्रैफिक नियमों को पालन करने में भी बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। हर राज्य के पास ई-चालान ऑनलाइन भरने के लिए अपनी वेबसाइट है। इसके अलावा Road Transport and Highways ने भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए अपनी वेबसाइट लॉन्च की है।
जानें आप किस तरह अपने ट्रैफिक चालान को ऑनलाइन पे कर सकते हैं:
स्टेप 1– सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2– इसके बाद वेबपेज पर दिख रहे Check Challan Status पर क्लिक करें
स्टेप 3- इसके बाद Challan number, Vehicle number या Driving Licence number एंटर करके आप चालान की डिटेल्स देख सकते हैं। इसके बाद कैप्चा कोड भरें और Get Detail पर क्लिक करें
स्टेप 4– ट्रैफिक के जिस नियम का आपने उल्लंघन किया है, वह जानकारी आपको पेज पर दिखेगी। इसके बाद आप अमाउंट पे कर पाएंगे।