NPCI (नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने करीब 6 साल पहले Unified Payments Interface (UPI) सर्विस लॉन्च की थी। यूपीई के जरिए यूजर्स एक यूनिक आईडी (यूपीआई आईडी) के जरिए किसी भी बैंक के यूजर के साथ पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। यूपीआई के जरिए यूजर्स अपनी UPI ID भी जेनरेट कर सकते हैं। लेकिन यह सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही थी। हाल ही में इसी साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI 123Pay नाम से नई यूपीआई सर्विस लॉन्च की। देश में करीब 40 करोड़ से ज्यादा लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं और इसी को ध्यान में रखकर UPI123Pay को उपलब्ध कराया गया है।
UPI123 सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए UPI ID को क्रिएट करना जरूरी है। यूपीआई आईडी को फोन पर बनाने के लिए अपने फोन से *99# डायल करें। इसके बाद अपने बैंक का नाम चुनें और फिर अपने डेबिट कार्ड के आखिरी छः अक्षर एंटर करें। इसके बाद कार्ड की एक्सपायरी डेट डालें। इसके बाद आपसे अपना UPI पिन सेटअप करने को कहा जाएगा। अब आपकी UPI ID ऐक्टिवेट हो जाएगी। जानें UPI123 को इस्तेमाल करने का पूरा तरीका…
How to Make UPI Payment Without internet Connection (बिना इंटरनेट कनेक्शन यूपीआई पेमेंट करने का तरीका)
How to use UPI123? (UPI123 को इस्तेमाल करने का तरीका)
– अपने फोन से IVR नंबर 08045163666 डायल करें
– IVR मेन्यू से अपनी भाषा का चुनाव करें
– अब, UPI के साथ लिंक किए हुए बैंक अकाउंट चुनें
– बैंक डिटेल्स को कन्फर्म करने के लिए 1 प्रेस करें
– इसके बाद अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पैसे भेजने के लिए दोबारा 1 दबाएं
– अब जिसे पैसे भेजने हैं, उस यूजर का मोबाइल नंबर एंटर करें
– अब डिटेल्स को कन्फर्म करें
– इसके बाद जो अमाउंट आप भेजना चाहते हैं, उसे एंटर करें
– अपना UPI पिन एंटर करें और मनी ट्रांसफर को ऑथराइज़ करें
इस सुविधा के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों व परिवार को पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा यूटिलिटी बिल जैसे बिजली-पानी, फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल बिल पेमेंट के अलावा अकाउंट बैलेंस भी चेक किया जा सकता है। ग्राहक UPI123 का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट को भी लिंक कर पाएंगे। इसके साथ ही UPI पिन सेट करने के अलावा इसे बदल भी पाएंगे।
UPI123Pay में चार ऑप्शन मिलते हैं:
ऐप-बेस्ड फंक्शनालिटी (App-based functionality)
आपके फीचर फोन में एक ऐप इंस्टॉल होगा, जिसके बाद कई UPI फंक्शन जो स्मार्टफोन्स पर मिलते हैं, वो फीचर फोन पर भी उपलब्ध होंगे।
मिस्ड कॉल (Missed call)
इस सुविधा के जरिए फीचर फोन यूजर्स अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ट्रांजैक्शन जैसे फंड ट्रासफर, रिसीव करना, रेगुलर पर्चेज, बिल पेमेंट आदि किए जा सकते हैं। इसके लिए मर्चेंट आउटलेट पर दिखने वाले नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद ग्राहक को एक कॉल रिसीव होगी और UPI पिन एंटर कर ट्रांजैक्शन को ऑथेंटिकेट करना होगा।
आईवीआर नंबर (Interactive Voice Response (IVR)
IVR नंबर पर कॉल करके यूजर्स अपने फीचर फोन से ही यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इस तरह के यूपीआई पेमेंट के लिए किसी तरह के इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती।
Proximity sound-based payments
इस तरीके से यूजर्स साउंड वेव का इस्तेमाल कर कॉन्टैक्टलेस, ऑफलाइन और प्रॉक्सिमिटी डेटा कम्युनिकेशन के जरिए किसी भी डिवाइसे स पेमेंट कर सकते हैँ।
NPCI ने UPI123Pay के लिए एक हेल्पलाइन नंबर का भी ऐलान किया है जिस पर दिनभर में किसी भी समय कॉल की जा सकती है। यूजर्स चाहें तो डिजिटल पेमेंट्स और दूसरी किसी भी जानकारी के लिए www-digisaathi.info पर जा सकते हैं या फिर 14431 और 1800 891 3333 पर भी कॉल कर सकते हैं।