रिजर्व बैंक ने कुछ महीनों पहले UPI 123Pay सर्विस लॉन्च की थी। इस सर्विस के जरिए फीचर फोन यूजर्स Unified Payments Interface (UPI) पेमेंट कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले तक UPI का ऐक्सिस केवल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध था। हालांकि NUUP (नैशनल यूनिफाइड USSD प्लैटफॉर्म) पर जाकर यूजर्स *99# शॉर्ट कोड का इस्तेमाल कर यूपीआई ऐक्सिस कर सकते थे, लेकिन यह तरीका ज्यादा पॉप्युलर नहीं था। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह एक मिस्ड कॉल से ही फीचर फोन यूजर्स अब यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

देश में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अब भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं और UPI 123Pay को इसी बात को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यूपीआई की पहुंच हो सके। UPI123Pay के जरिए यूजर्स ऐप बेस्ड फंक्शनालिटी, मिस्ड कॉल, इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स (IVR) और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट कर सकते हैं। फीचर फोन के अलावा स्मार्टफोन यूजर्स भी इंटरनेट कनेक्शन ना होने की स्थिति में 123Pay के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले मर्चेन्ट आउटलेट पर दिख रहे नंबर पर मिस्ड कॉल करें
  2. इसके बाद आपको IVR कॉल रिसीव होगी। अब इस बात की पुष्टि करें कि आप फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  3. अब वह अमाउंट एंटर करें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  4. अब अपना UPI पिन एंटर करें और आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

123Pay फीचर के साथ आप पेमेंट करने के अलावा Fastag रिचार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही बिजली, पानी जैसे जरूरी बिल भी इसके जरिए पे किए जा सकते हैं। यूजर्स यूपीआई के साथ लिंक अपने अकाउंट के बैलेंस को भी इस सर्विस के जरिए जान सकते हैं। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर यूजर्स चाहें तो अपना UPI पिन भी बदल सकते हैं। नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 123Pay के सपॉर्ट के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया है। यूजर्स किसी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए http://www.digisaathi.info या 14431 और 18008913333 पर अपने नंबर से कॉल कर सकते हैं।