Know Your WiFi Password:वाई-फाई हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में अब बेहद जरूरी हो गयी है। घर हो या दफ्तर, हर जगह हमारी डिवाइसेज ज्यादातर समय वाई-फाई से कनेक्ट कहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपने वाई-फाई का पासवर्ड भूल जाते हैं। बाद में जब कोई हमसे पासवर्ड पूछता है तो हम याद करने की कोशिश के बावजूद बता नहीं पाते।

लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको हर बार वाई-फाई पासवर्ड जानने के लिए राउटर रीसेट करने की जरूरत नहीं होती। ऐंड्रॉयड, आईफोन और यहां तक कि अपने PC पर भी सेव किए गए वाई-फाई पासवर्ड देखने के आसान तरीके मौजूद हैं।

PAN आधार से लिंक है या नहीं? सिर्फ 2 मिनट में ऐसे करें ऑनलाइन चेक, जानिए आसान तरीका

ऐंड्रॉयड पर अपने वाई-फाई का पासवर्ड कैसे करें पता (How to Know WiFi Password On Android)

-अब ऐंड्रॉयड फोन में सेव किए गए वाई-फाई पासवर्ड को आसानी से देखा जा सकता है:

-Settings (सेटिंग्स) > Network & Internet (नेटवर्क और इंटरनेट) > WiFi पर जाएं।

-जिस वाई-फाई नेटवर्क से फोन कनेक्ट है, उस पर टैप करें और फिर Share (शेयर) चुनें।

-आपसे PIN, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से वेरिफिकेशन करने को कहा जाएगा।

-इसके बाद पासवर्ड QR कोड के नीचे दिखाई देगा।

AutoPay से कट रहे हैं बेवजह पैसे? PhonePe, Paytm और Google Pay में ऐसे करें ऑटो डेबिट कैंसिल

हालांकि सभी फोनों में यह विकल्प सीधे दिखाई नहीं देता क्योंकि कुछ कंपनियां इसे अलग जगह पर छिपा देती हैं। ऐसे मामलों में Google Password Manager या थर्ड-पार्टी ऐप्स मददगार हो सकते हैं।

आईफोन पर अपने वाई-फाई का पासवर्ड कैसे करें पता (How to Know WiFi Password on iPhone)

-Apple वाई-फाई पासवर्ड को देखना और शेयर करना आसान है:

-Settings (सेटिंग्स) > WiFi पर जाएं।

-जिस नेटवर्क से आप जुड़े हैं, उस पर टैप करें और फिर पासवर्ड फील्ड पर टैप करें।

-Face ID या Touch ID से ऑथेंटिकेशन करने के बाद पासवर्ड दिखाई देगा।

इसके अलावा, iCloud Keychain की मदद से आपके वाई-फाई पासवर्ड अपने-आप सभी Apple डिवाइसों में सिंक हो जाते हैं जिससे आप उन्हें Mac पर भी आसानी से देख सकते हैं।

लैपटॉप या डेस्कटॉप पर कैसे करें वाई-फाई का पासवर्ड पता (How to Know WiFi Password on Windows PC)

अगर आपका पीसी पहले से किसी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट रह चुका है तो आप पासवर्ड इस तरह देख सकते हैं:

-Control Panel > Network and Sharing Centre खोलें।

-अपने WiFi नाम पर क्लिक करें, फिर Wireless Properties चुनें।

-Security टैब के अंतर्गत “Show Characters” पर टिक करें, और पासवर्ड दिखाई देगा।

चाहे आप Android, iPhone या Windows का इस्तेमाल कर रहे हों, ध्यान रहे कि आपके डिवाइस में वाई-फाई की जानकारी सेव रहती है। ये आसान तरीके आपको बार-बार राउटर रीसेट करने या नेटवर्क ऑपरेटर से संपर्क करने की झंझट से बचा सकते हैं।

हमेशा याद रखें: केवल उन्हीं नेटवर्क्स का इस्तेमाल करें जिनके आप मालिक हैं या जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए आप ऑथराइज्ड हैं।