जमाना स्मार्टफोन का है और आज के समय में अधिकतर हाथों में कैमरा है। स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अधिकतर लोग फोटो और विडियो के लिए करते हैं। अपने यादगार लम्हों वाले फोटो और वीडियो को सहेजने के लिए हम क्लाउड स्टोरेज के तौर पर Google Photos यूज करते हैं और यहां हम अपनी यादों का बैकअप लेते हैं। जिन्हें हम जब चाहें तब देख सकते हैं। लेकिन अगर आपके गूगल फोटोज की स्टोरेज खत्म हो रही है तो आपको फोटो और विडियो का बैकअप रुक जाएगा। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे गूगल फोटोज की स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
याद दिला दें कि पिछले साल 1 जून, 2021 से गूगल ने नए फोटोज और विडियो को यूजर्स के Google Account स्टोरेज की स्टोरेज में ही बैकअप लेने की घोषणा कर दी थी। यानी अगर आप हाई क्वॉलिटी में तस्वीरें बैकअप करते हैं तो वह स्टोरेज आपके गूगल अकाउंट स्टोरेज में काउंट होगी। गूगल अकाउंट में यूजर्स को 15 जीबी स्टोरेज मिलती है।
ध्यान देने वाली बात है कि स्टोरेज मैनेजमेंट टूल के जरिए आप जान सकते हैं कि आपके बात कितनी स्टोरेज बची है। इसके अलावा आप स्टोरेज क्लीन अप करके ज्यादा स्टोरेज पा सकते हैं। गूगल फोटोज में पुरानी वीडियो और फोटो को रिव्यू कर उन्हें जरूरत के मुताबिक डिलीट कर स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। अगर फोटोज में कोई ब्लर, स्क्रीनशॉट्स या बड़े विडियो हैं तो उन्हें भी डिलीट किया जा सकता है।
Google One Plan के साथ आप स्टोरेज खरीद कर भी अपने अकाउंट की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
Google One Plans
- गूगल वन प्लान के तहत आप 130 रुपये प्रति महीने (1,300 रुपये हर साल) देकर 100 जीबी स्टोरेज खरीद सकते हैं। यह बेसिक प्लान है।
- इसके अलावा 200 जीबी स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड प्लान के लिए आपको 210 रुपये हर महीने या 2,100 रुपये हर साल खर्च करने होंगे। वहीं प्रीमियम प्लान के लिए यानी 2 टीबी स्टोरेज पाने के लिए 650 रुपये हर महीने (6500 रुपये हर साल) खर्च करने होंगे। इन सभी प्लान में गूगल एक्सपर्ट्स का ऐक्सिस, एक्स्ट्रा मेंबर बेनिफिट और 5 दूसरे यूजर्स के साथ शेयरिंग जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
- इसके अलावा आप अलग-अलग अपलोड साइज़ में फोटो और विडियो का बैकअप लेकर भी स्टोरेज बचा सकते हैं।