क्या आपको पता है कि Google Sheets में आप rows को छिपा सकते हैं। इसके अलावा आप rows (पंक्तियां) को Sheets में ऐड भी कर सकते हैं। आपको बताते हैं कि आप कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर किस तरह Google Sheets में rows को छिपा सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका:

जानें कंप्यूटर पर Google Sheets में rows को छिपाने का तरीका…

  1. अपने कंप्यूटर पर उस Google Sheet को ओपन करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
  2. अब उस row को सिलेक्ट करें जिे आप छिपाना चाहते हैं।
  3. अब सिलेक्ट की हुई row पर राइट-क्लिक करें और खुलने वाले मेन्यू से Hide row का विकल्प चुनें। छिपी हुई row की जगह आपको दो ऐरो दिखने लगेंगे।

बता दें कि कोई भी एक ऐरो पर क्लिक करने से row को वापस लाया (unhide) जा सकता है। इसके बाद छिपी हुई (Hidden row) पंक्ति वापस दिख जाएगी।

मोबाइल डिवाइस पर Google Sheet में rows को छिपाने का तरीका

  1. अपने मोबाइल पर Google Sheets ऐप में उस गूगल शीट डॉक्युमेंट को खोलें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
  2. आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन rows को सिलेक्ट करें जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं। अब दिखने वाले मेन्यू में से Hide row का विकल्प चुनें।
  3. इसी तरह ऐंड्रॉयड फोन में भी उस row को सिलेक्ट कर टैप करें जिसे आ छिपाना चाहते हैं। अब सिलेक्ट की हुई row पर दिखने वाले मेन्यू से तीन वर्टिकल डॉट पर टैप करें और Hide row का विकल्प चुनें।

अगर आप छिपाई हुई row को वापस लाना चाहते हैं तो Menu से Unhide row का विकल्प चुनें