आज की तारीख में स्मार्टफोन जिंदगी का एक हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में अगर फोन स्लो या हैंग होने लगे तो बड़ी दिक्कत हो सकती है। शुरुआती कुछ महीनों में तो फोन ठीक-ठाक चलता है, पर धीरे-धीरे यह स्लो होने लगते है। अगर आप फोन को वापस पहले जैसा फास्ट बनाना चाहते हैं तो आप उसे ‘फैक्ट्री रीसेट’ कर सकते हैं। इसका तरीका हम आपको बताएंगे।
1. फोन फैक्ट्री रीसेट करने से पहले अपने जरूरी डेटा जैसे कॉन्टेक्ट, तस्वीरें, मैसेज और महत्वपूर्ण ऐप्स का बैकअप जरूर रख लें। क्योंकि फैक्ट्री रिसेट करने पर फोन एकदम नया जैसा हो जाता है। उसमें कोई भी डेटा नहीं रहता और डिलीट किए गए डेटा को किसी भी तरह से वापस नहीं लाया जा सकेगा।
2. बैकअप लेने के बाद फोन की सेटिंग्स में जाएं। नीचे की ओर आपको ‘बैकअप ऐंड रीसेट’ का ऑप्शन मिलेगा।
3. यहां ऑप्शन में चुन सकते हैं कि आप एक्स्टर्नल एसडी कार्ड का मिटाना चाहते हैं या नहीं।
4. एक बार जब आपने अपनी जरूरी जानकारी का बैकअप ले लिया है, तो आप ‘फैक्ट्री डेटा रीसेट’ को चुन सकते हैं और मेन्यू सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं।
5. अब सिर्फ फैक्ट्री रीसेट टैब को प्रेस करें और कन्फर्म कर दें। आपका डिवाइस अपनी ओरिजिनल स्थिति में आ जाएगा।