इस समय दुनिया के हर कौने में Pokemon GO गेम को लेकर चर्चा है। मगर एक और भी ऐप है जो इस मामले में Pokemon GO को टक्कर दे रही है। हम बात कर रहे हैं कैमरा फिल्टर ऐप Prisma की। हालांकि अभी यह ऐप सिर्फ आईफोन के लिए लॉन्च की गई है, और कंपनी का कहना है कि महीने का आखिरी तक इसे एंड्राएड फोन के लिए ले आएंगे। हालांकि एंड्राएड यूजर्स के लिए खुशी की बात है कि इसका beta वर्जन आप अपने एंड्राएड फोन में चला सकते हैं।

आपको बता दें दुनिया की सबसे फेमस फोटोग्राफी ऐप Instagram अपने फिल्टर की वजह से ही इस मुकाम पर पहुंची है। मगर Prisma के फिल्टर उससे कहीं आगे हैं। इससे आप अपनी फोटो को एक पेंटिंग में बदल सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। यह दुनिया के 40 देशों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रही फोटो ऐप बन गई है। इसे 7.5 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

कैसे करें डाउनलोड-

इसके लिए आपको Prisma की वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां आपको अपनी ई-मेल आईडी रजिस्टर करनी होगी, जिसके बाद उन्हें ऐप डाउनलोड करने का इनवाइट आ जाएगा।
हालांकि अगर आप इस तरह से नहीं करना चाहते तो इस लिंक पर क्लिक करने के बाद Download कर सकते हैं- https://phoneradar.com/download/prisma-app-apk/