Truecaller News जब हमें किसी अनजान फोन नंबर से कॉल आता है और उसकी जानकारी चेक करनी हो तो Truecaller बेहद काम आता है। जब कोई किसी स्पैम या स्कैम कॉलर आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करता है तो ट्रूकॉलर आपको अलर्ट भेजता है। और कॉल आते ही चेतावनी दिखाता है। इसके अलावा आप फोन नंबर सर्च करने, नाम और जगह चेक करने समेत कॉलर से जुड़ी दूसरी जानकारी पाने के लिए Truecaller डायरेक्टरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ट्रूकॉलर में आप यह देख सकते हैं कि किसी फोन नंबर को किसी बार दूसरे यूजर्स ने Spam रिपोर्ट किया है और इसे रेड कलर में डिस्प्ले किया जाता है। हालांकि, ट्रूकॉलर को लेकर चिंताएं भी सामने आती रही हैं।

हर यूजर यह नहीं चाहता कि उसकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हों। और ऐसी स्थिति में कई बार यूजर अपने ट्रूकॉलर अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। इसके अलावा अपना फोन नंबर भी अनलिस्ट करना चाहते हैं। अगर आप अपनी जानकारी डिलीट करना चाहते हैं तो Truecaller अकाउंट को डीएक्टिवेट करें और कंपनी के डेटाबेस में किसी कारण को बताते हुए फोन नंबर अनलिस्ट कर दें। हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह Truecaller से अपना नंबर हटा सकते हैं।

Indian Railways: कोहरे के कारण ट्रेन लेट तो नहीं? ऐसे घर बैठे जानें ट्रेन का लाइव स्टेटस

ऐप के जरिए अपना Truecaller Account कैसे करें डिलीट?

-अगर आप ऐंड्रॉयड यूजर हैं तो सबसे पहले Google Play Store से Truecaller ऐप डाउनलोड करें। अगर आप iPhone यूजर हैं तो Apple App —Store से ऐप डाउनलोड करें
-ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें
-अगर आप ऐंड्रॉयड यूजर हैं तो Settings में जाने के लिए स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाहिने कोने में दी गईं तीन डॉट पर क्लिक करें

आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी! 70000 से कम में ऐसे खरीदें iPhone 16 Pro, फ्लिपकार्ट ने दिया अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

इसी तरह आईफोन यूजर्स भी स्क्रीन पर दाहिने कोने में दी गई अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके Settings को एक्सेस कर सकते हैं।
-इसके बाद Privacy Centre में जाएं और टैप करें
-फिर Deactivate My Account पर क्लिक करें
-इसके बाद ऐप आपको एक प्रॉम्प्ट देगा और पूछेगा कि क्या आप वाकई अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते हैं।
-इस मैसेज को पढ़ें और पुष्टि करें कि आप इन फीचर्स को एक्सेस नहीं करना चाहते: “Caller Identification”, “Spam Protection” और “Truecaller Account”
-अब Yes पर क्लिक करें और Continue पर टैप करें
फिर कुछ मिनटों में ही आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा। (ध्यान रहे कि अकाउंट डीएक्टिवेट करने से आपका डेटा कंपनी के डेटाबेस से डिलीट नहीं होगा।)

Truecaller की वेबसाइट से अपना नंबर कैसे करें अनलिस्ट

-अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद Truecaller की वेबसाइट पर जाएं
-मेन्यू में जाकर Unlisting सेक्शन को सर्च करें
-अब आप डेटाबेस में अपना नाम बदल सकते हैं या चाहें तो अपना कॉन्टैक्ट अनलिस्ट कर सकते हैं
-टेक्स्ट बॉक्स में अपना फोन नंबर एंटर करें और फिर Confirm पर टैप करें

गौर करने वाली बात है कि ट्रूकॉलर (Truecaller) आपका नंबर अनलिस्ट करने में 24 घंटे तक का समय ले सकता है।