हम आज के डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स जैसे ChatGPT और Google Gemini का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। इन टूल्स पर हम जो भी सवाल पूछते हैं, वह हमारी सर्च या चैट हिस्ट्री में सेव हो जाते है। कई बार इसमें निजी जानकारी, पढ़ाई, नौकरी या पर्सनल सवाल शामिल होते हैं। ऐसे में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए समय-समय पर सर्च हिस्ट्री डिलीट करना बहुत जरूरी हो जाता है।

हिस्ट्री डिलीट करने से आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहता है, पुराने अनचाहे चैट्स हट जाते हैं और नया इस्तेमाल आसान हो जाता है। अच्छी बात यह है कि OpenAI (ChatGPT) और Google (Gemini) दोनों ही प्लेटफॉर्म यूजर को हिस्ट्री मैनेज करने का ऑप्शन देते हैं। आप कुछ ही मिनटों में अपनी पूरी या चुनिंदा हिस्ट्री आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

2025 में WhatsApp हुआ और सुरक्षित: Meta AI, नए चैट फिल्टर समेत इन नए फीचर्स ने बदला चैटिंग एक्सपीरियंस

चैटजीपीटी की सर्च/चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

– सबसे पहले ChatGPT वेबसाइट ओपन करें।
– अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
– स्क्रीन के ऊपर या साइड में चैटजीपीटी आइकन पर क्लिक करें।
– यहां आपको यूअर चैट पर आपकी पूरी सर्च और चैट हिस्ट्री दिखेगी।
– किसी एक चैट को हटाने के लिए उसके सामने दिख रहे थ्री लाइन के निशान पर क्लिक करें और डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करके चैट डिलीट कर दें।
– पूरी चैट डिलीट करने के लिए अपने नाम पर क्लिक करें।
– फिर Settings में जाकर Data Controls पर टैप करें।
– यहां डिलीट ऑल चैट के सामने दिखाई दे रहे डिलीट ऑल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– कंफर्म डिलीटेशन पर क्लिक करें।
– इसके बादहिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

कौन हैं कल्याणी रामादुर्गम जिन्होंने आतंकवाद से लड़ने में की Apple की मदद, अब Forbes की लिस्ट में हुईं शामिल

गूगल जेमिनी की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

– सबसे पहले गूगल जेमिनी वेबसाइट ओपन करें और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।
– होम पेज पर दाई तरफ दिखाई दे रहे थ्री लाइन पर क्लिक करें।
– अब सेंटिंग एंड हेल्प वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक्टिविटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
– यहां आपकी पूरी सर्च और चैट हिस्ट्री दिखेगी।
– किसी एक चैट को हटाने के लिए उसके सामने क्रास के निशान पर क्लिक करें।
– पूरी हिस्ट्री हटाने के लिए Delete → Always → Delete चुनें।
– तारीख के अनुसार हटाने के लिए Custom Range भी चुन सकते हैं।