ChatGPT search history, OpenAI account: किसी भी जेनरेटिव एआई मॉडल (Generative AI Model) के लिए बड़ा डेटाबेस एक बैकबोन की तरह काम करता है। ChatGPT जैसे बड़े लैंग्वेज मॉडल किस तरह पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में काफी पड़ताल हो चुकी है। अगर आप भी चैटजीपीटी यूजर हैं और अपने पर्सनल डेटा को लेकर चिंतित हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप OpenAI के चैटजीपीटी से अपना सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ओपनएआई अपने यूजर्स को पूरा डेटा कंट्रोल करने की सुविधा देती ह। इसमें एक ऑप्शन भी है जिससे आप कंपनी को मॉडल ट्रेनिंग के लिए अपना डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा पूरी चैट हिस्ट्री डिलीट करने और अपने OpenAI अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने का विकल्प भी मिलता है। ध्यान रहे कि एक बार अकाउंट डिलीट करने के बाद, आप उसी ईमेल अकाउंट से ChatGPT को दोबारा एक्सेस नहीं कर सकेंगे।

ट्रेनिंग के लिए चैट हिस्ट्री इस्तेमाल करने से चैटजीपीटी को रोकने का तरीका

-सबसे पहले ChatGPT ऐप खोलें और फिर सबसे नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
-इसके बाद select Data Controls ऑप्शन में जाएं
-इस ऑप्शन में दिख रहे Chat History and Training ऑप्शन को डिसेबल कर दें।

इस सेटिंग को ऑन करने के बाद OpenAI अपने एआई मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए आपके पर्सनल डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी।

चैटजीपीटी हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका (How to delete ChatGPT search history)

सबसे पहले ऐप में ‘Data Controls’ ऑप्शन में जाएं और फिर ‘Clear Chat History’ पर क्लिक करें।

ध्यान रहे कि एक बार डिलीट होने के बाद आप चैटजीपीटी डेटा को रिकवर नहीं कर सकते। हमारी सलाह है कि सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने से पहले आप अपने डेटा को एक्सपोर्ट कर लें। डेटा एक्सपोर्ट के लिए भी ‘Data Controls’ ऑप्शन में जाना होगा।

ओपनएआई अकाउंट को डिलीट करने का तरीका (How to delete an OpenAI account)

बता दें कि आप ओपनएआई अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

-इसके लिए सबसे पहले ChatGPT ऐप के ‘Data Controls’ मेन्यू में जाएं
-अकाउंट डिलीट करने के बाद आपका सारा चैटजीपीटी डेटा डिलीट हो जाएगा और आपको दोबारा इस एआई मॉडल को इस्तेमाल करने के लिए नई ईमेल आईडी बनानी होगी।

बता दें कि आर्टिकल में बताया गया तरीका ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए काम करता है। अगर आपक वेब ब्राउजर या किसी कंप्यूटर पर ChatGPT को एक्सेस करते हैं तो भी Settings में जाकर यही प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं।