how to convert pdf to word: कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से लोगों को दफ्तर का काम घर से ही करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई छात्र भी अपना कक्षाएं घर से ले रहे हैं। कंप्यूटर, लैपटॉप या फोन पर काम करने वाले लोगों को अक्सर अपनी पीडीएफ (Portable Document Format) फाइल में मौजूद कंटेंट को वर्ड फाइल पर या किसी और जगह ट्रांसफर करना होता है।
दरअसल, पीडीएफ फाइल के साथ सबसे बड़ी मजबूरी यह है कि एसे एडिट नहीं किया जा सकता है और अगर आपको उस पीडीएफ फाइल में कुछ एडिट करना है या बदलाव करने हैं, तब बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पीडीएफ फाइल को वर्ड फाइल में कनवर्ट कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं। इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे में बता देते हैं।
How to pdf convert into word file on online
सबसे पहले अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, फोन या टैब में ब्राउजर को ओपेन करें।
इसके बाद सर्च में बार में https://www.hipdf.com टाइप करें।
इसके बाद अपने डिवाइस स्क्रीन पर कुछ विकल्प नजर आने लगेंगे।
इसमें आपको पीडीएफ टू वर्ड फाइल को सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपके डिवाइस में जहां फाइल मौजूद है, उस पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाएं, लास्ट में आपके सामने डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा।
how to convert pdf to word: PPT pdf को वर्ड फाइल में कैसे बदलें
पावर प्वाइंट प्रजेंशनटेशन को बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इसे बनाने में भी काफी अधिक समय लगता है। लेकिन अगर कोई गलती हो जाए तब क्या करेंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पीपीटी पीडीएफ को वर्ड फाइल में कैसे बदलें। ऊपर बताई गई वेबसाइट का भी आप इस्तेमाल करते हैं।
इसके लिए अलावा हम आपको एक और ऑनलाइन टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपको ब्राउजर के सर्च बारे में https://www.pdftoword.com/ टाइप करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर लेफ्ट साइड की तरफ दो विकल्प मिलेंगे, जिनमें लेफ्ट वाले में अपनी फाइल का प्रकार चुनना होगा, उसके बाद राइट साइज में उस विकल्प को चुनना होगा, जिसमें आप अपनी फाइल को कनवर्ट करना चाहते हैं। हालांकि इसमें पाइल कनवर्ट करते समय अपनी ईमेल आईडी भी डालनी होगी।
how to convert pdf to word offline software
पीडीएफ को वर्ड फाइल में ऑफलाइन मोड में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर सिस्टम या लैपटॉप में Wonder share PDF element सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद सॉफ्टवेयर को ओपेन करने के बाद पीडीएफ फाइल को सिलेक्ट करें, जिसे कन्वर्ट करना चाहते हैं। इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें। इसके बाद फाइल वर्ड फाइल में कन्वर्ट हो जाएगी।

