व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य कोई अक्सर हम अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन कभी आपने खुद सोचा है कि आप ऐप इंस्टॉल करते वक्त कई ऐप को गैर जरूरी परमिशन दे देते हैं, जिससे वह फोन में ताक झांक करता है। आज हम आपको एक ऐसी ही खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी प्राइविसी को बरकरार रखेगी और आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी से भी बचाएगी।
गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड होने वाले मोबाइल ऐप यूजर्स के फायदे के लिए कई परमिशन इंस्टॉल होने से पहले ही मांग लेते हैं। इसके बाद कुछ ऐप्स को अच्छा काम करते हैं, जबकि कुछ ऐप्लीकेशन यूजर की लोकेशन की जानकारी का मिस यूज करते हैं। ऐसे में आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स की परमिशन चेक कर सकते हैं, जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी, ऑनलाइन ठगी से भी बचेगे और स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ में भी इजाफा होगा।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे करें चेक
एंड्रॉयड फोन यूजर्स सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद एप्लीकेशन/एप/एप एंड नोटिफिकेशन पर जाएं। कई फोन में यह विकल्प अलग अलग हो सकते हैं। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद फोन स्क्रीन पर वे सभी फीचर्स आ जाएंगी, जिन्हें ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के रूप में समझें तो SMS वाले विकल्प को खोलें और देखें कि कौन-कौन से ऐप्स आपकी मैसेज को पढ़ते या देखते हैं। इस सूची में अगर कोई गैर जरूरी ऐप्स दिखता है तो उसे वहां से हटा भी सकते हैं, जिसके बाद वह आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा।
इसी तरह से आप लोकेशन, कैमरा, स्टोरेज, फोन कॉन्टेक्ट आदि सेक्शन में जाकर भी उनकी परमिशन को चेक कर सकते हैं।
आईओएस यूजर्स ऐसे करें चेक
एप्पल के आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस आईफोन चलाने वाले यूजर अपनी प्राइवेसी को बड़े ही आराम से जांच सकते हैं। इसके लिए उन्हें आईफोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद प्राइवेसी नामक विकल्प पर क्लिक करें। यहां सभी परमिशन को ग्रुप में बांटकर दिखाया जाएगा। मिसाल के तौर पर लोकेशन के ग्रुप में जो एप आपकी लोकेशन इस्तेमाल करते हैं उनके नाम होंगे। इसके अलावा इसमें उन एप्लीकेशन का अलग से ग्रुप होगा जो आपकी लोकेशन एक्सेस करना चाहते हैं। इसी तरह से कॉन्टेक्ट एक्सेस करने वाले एप की सूची अलग होगी।